टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो लगभग 100 सालों से नहीं टूट पाए हैं। उसमें से ही एक रिकॉर्ड है, टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का। ये रिकॉर्ड इंग्लैंड ने ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ 97 साल पहले बनाया था।उस समय इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 742 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 66 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ये पहला मैच था। साल 1928 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन में मैच खेला गया। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए पैट्सी हेंड्रेन ने शानदार शतक लगाया। हेंड्रेन ने 16 चौकों की मदद से 169 रन बनाए। उनके अलावा हारोल्ड लारवूड ने 70 और पर्सी चैपमैन ने 50 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 521 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक ग्रेगरी और क्लैरी ग्रिमेट ने तीन-तीन विकेट झटके।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने के लिए आई।ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक राइडर ने बनाए। राइडर ने 33 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई।इंग्लैंड के लिए हारोल्ड लारवूड ने 6 विकेट झटके।इंग्लैंड को पहली पारी में 399 रनों की बढ़त मिली।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 342 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।इंग्लैंड के लिए फिल मिड ने 73, डगलस जारडीन ने 65 रनों की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्लैरी ग्रिमेट ने 6 विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 742 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 66 रनों पर ही सिमट गई।इंग्लैंड ने ये मैच 675 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जैक व्हाइट ने लिए। जैक ने चार विकेट झटके।