विकास कुमार
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनडीए की तुलना ‘‘अमीबा’’ से की है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का कोई निश्चित आकार नहीं है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को ‘‘घमंडिया’’ और ‘‘इंडियन मुजाहिदीन’’ बताया था,इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ठाकरे ने पलटवार करते हुए एनडीए को घमंडिए का नाम दिया है,उद्धव ठाकरे ने कहा कि इंडिया गठबंधन में राष्ट्रवादी दल हैं जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन एनडीए के अधिकतर दलों में गद्दार और ऐसे लोग हैं,जो अन्य दलों को तोड़कर सहयोगी के रूप में बीजेपी के साथ हो गए हैं। वर्तमान एनडीए अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता। इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा,बीजेपी आया राम, गया राम की पार्टी है। मुझे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दया आती है,जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अनथक काम किया। यह कहा जा रहा था कि यह डबल इंजन सरकार है और अब अजित पवार का तीसरा इंजन भी जुड़ गया है,मुझे आश्चर्य होता है कि और कितने इंजन जोड़े जाएंगे. क्या यह एक मालवाहक ट्रेन है?
ठाकरे ने लोगों से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन से जुड़ने की अपील की है। ठाकरे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की खातिर एकजुट हुआ है। गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। उद्धव ठाकरे 31 अगस्त को इंडिया गठबंधन के नेताओं को भोज देंगे। मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में पूरा खांका तैयार हो जाएगा। अगर विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार देने में सफल रहे तो 2024 का पूरा गेम बदल जाएगा।