न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुवार को सेना के वाहन पर आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। सेना ने अपने बयान में कहा कि भीमबेर गली इलाके के पास दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों ने ट्रक में गोलीबारी की। जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। इस हमले में घायल जवान को उन्हें राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
An Army vehicle moving between Bhimber Gali and Poonch in the Rajouri sector in J&K was fired on by unidentified terrorists today. The vehicle caught fire, due to likely use of grenades by terrorists. Five personnel of the Rashtriya Rifles Unit deployed for Counter Terrorist… pic.twitter.com/a3ytvsAZbu
— ANI (@ANI) April 20, 2023
शहीद होने वालों में चार जवान पंजाब तथा एक ओडिशा के हैं। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। सैन्य प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
@Whiteknight_IA salutes the sacrifice of Hav Mandeep Singh, L/Nk Debashish Baswal, L/Nk Kulwant Singh, Sep Harkrishan Singh, Sep Sewak Singh, who laid down their lives in the line of duty in #Poonch Sector on 20 Apr 23. We stand in solidarity with the bereaved families. pic.twitter.com/50D9HRdssa
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 20, 2023
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। श्रीनगर में अगले महीने 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक को देखते हुए सेना को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।
सेना ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात नेशनल राइफल्स यूनिट के 5 जवान इस हमले में शहीद हो गए। सेना की गाड़ी में आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी सेना के जवानों की मदद की। सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी कि काफी दूर से इसे देखा जा सकता था।
पहले सूचना थी कि दो जवान इस घटना में शहीद हुए हैं, लेकिन फिर थोड़ी ही देर में चार जवानों के शहीद होने की बात पता चली। अब यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है। स्थानीय लोगों से भी आतंकियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Anguished by the tragedy in Poonch District (J&K), where the Indian Army has lost its brave soldiers after a truck caught fire. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 20, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “पुंछ जिले (जम्मू-कश्मीर) में हुई त्रासदी से दुखी हूं। एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”