Homeदेशआतंकी हमलावरों को सबक सिखाएगी सरकार, गृहमंत्री करेंगे सुरक्षा मुद्दों पर बड़ी...

आतंकी हमलावरों को सबक सिखाएगी सरकार, गृहमंत्री करेंगे सुरक्षा मुद्दों पर बड़ी बैठक

Published on

केंद्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिल पाने के कारण केंद्र में गठबंधन वाली एनडीए सरकार बनी तो शायद आतंकियों ने यह सोच लिया कि अब भारत सरकार में आपसी ताल- मेल नहीं होगा,जिससे उन्हें जम्मू कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में पैर पसारने में आसानी होगी। हाल के दिनों में जिस प्रकार से 4 दिनों में जम्मू- कश्मीर में 4 आतंकी हमले हुए  वह आतंकियों के आकाओं की इसी सोच को दर्शाता है।लेकिन अब भारत में इन आतंकियों की खैर नहीं।देश में खासकर जम्मू – कश्मीर में तेजी से बढ़ रही आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है।आतंकियों के खिलाफ एक्शन प्लान और रणनीति को लेकर आज ( रविवार) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक करने वाले हैं।इस बैठक के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे।उम्मीद की जा रही है कि आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर वे विभिन्न विभागों को कई दिशा निर्देश भी देंगे।इसके अलावा गृह मंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले शाह और पीएम मोदी ने भी कश्मीर को लेकर बैठक की थी।

अजित डोभाल समेत कई और लोग होंगे बैठक में शामिल

अमित शाह की इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन समेत अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

मुद्दे जिसपर पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज की बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की तैनाती, घुसपैठ रोधी कवायद, आतंकवाद रोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा वे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दे सकते हैं।

हाल के दिनों में बढ़ी है आतंकी घटनाएं

हाल के दिनों में देश में आतंकी वारदातों में काफी इजाफा हुआ है। आतंकवादियों ने चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए थे। इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।आतंकी हमलों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया था और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।हालांकि कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे।इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।

Latest articles

ट्रंप को लगेगा 11 हजार वोल्ट का करंट! भारत-EU डील को क्यों कहा जा रहा मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...

किसी के साथ भेदभाव  नहीं. UGC पर मचे बवाल पर धर्मेंद्र प्रधान का बयान,

देशभर में UGC के नए नियम को लेकर भारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री...

आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च, फोन से वेरिफाई कर पाएंगे किसी की भी पहचान

UIDAI ने आखिरकार आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फुल...

रात में छाती के दर्द से डरना चाहिए?

सोते हुए अगर आपको छाती में दर्द, चुभन या भारीपन होता है तो यह...

More like this

ट्रंप को लगेगा 11 हजार वोल्ट का करंट! भारत-EU डील को क्यों कहा जा रहा मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...

किसी के साथ भेदभाव  नहीं. UGC पर मचे बवाल पर धर्मेंद्र प्रधान का बयान,

देशभर में UGC के नए नियम को लेकर भारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री...

आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च, फोन से वेरिफाई कर पाएंगे किसी की भी पहचान

UIDAI ने आखिरकार आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फुल...