बीरेंद्र कुमार झा
पाकिस्तान से शनिवार सुबह आतंकवादी हमले की खबर आई।प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सुबह पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी वायु सेना एक प्रशिक्षण अड्डे पर हमला कर दिया। इस हमले में वहां खड़े तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए,लेकिन इस दौरान सैनिकों ने तीन हमलावरों को ढेर कर दिया। पाकिस्तान सेना की ओर से हमले को लेकर एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि आतंकवादियों ने उसकी वायु सेवा के मियांवाली प्रशिक्षण हवाई अड्डे का पर हमला किया,लेकिन सैनिकों ने तीन हमलावरों को ढेर कर और तीन अन्य को घेर कर इस हमले को नाकाम कर दिया। बयान में आगे कहा गया है हालांकि हमले के दौरान वहां खड़े तीन विमानों और एक ईंधन वाहन को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
पाक सेना ने घुसते ही मार गिराए 3 आतंकी
पाकिस्तान सेना की ओर से जो बयान जारी किया गया है, उसके अनुसार तीन आतंकवादियों को अड्डे में घुसते वक्त ही मार गिराया गया, जबकि बाकी के तीन को समय रहते और सैनिकों की प्रभावी जवाबी कार्रवाई के कारण घेर लिया गया। इसमें कहा गया है कि इलाके को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान सेना हर कीमत पर देश से आतंकवाद की समस्या का खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि इस हमले से पहले बलूचिस्तान और खबर पक्खतूनख्वा में हुए आतंकी हमले में कम से कम 17 सैनिकों की मौत हो गई थी।
वायु सेना के अड्डे में सुबह सुबह घुस गए थे आतंकी
पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने पाकिस्तान की वायुसेना के बेस को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट में पहले यह खबर आई कि आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस आतंकी पंजाब की मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में सुबह-सुबह घुस गए। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई, जिससे एयरबेस के अंदर आग की लपटें हैं उठने लगी।
पाकिस्तान सेना ऑपरेशन में जुटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मघाती हमलावर सीढियों के जरिए एयरवेज के अंदर घुस गए और फिर हमला शुरू कर दिया। उसके घुसने के बाद कई धमकाओं की आवाज से इलाका गूंज उठा।इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने बवाल किया था। उस वक्त प्रदर्शनकारियों ने एयरबेस के बाहर एक विमान के ढांचे में भी आग लगाने का काम किया था।
तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेवारी
इस घटना के कुछ देर बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आया,जिसमें में भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई आग की लपटें उठाती दिखी गई ।बाद में इसकी जिम्मेदारी तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान नामक एक आतंकी संगठन ने ली।