Homeदेशतेजस्वी यादव का बीजेपी पर आरोप, बिहार में बीजेपी के बड़े नेता...

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर आरोप, बिहार में बीजेपी के बड़े नेता सेट कर रहे हैं अपना एजेंडा

Published on

बीरेंद्र कुमार
बिहार में जिस तरह से रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के बयान के बाद महागठबंधन वाली सरकार के घटक दल जेडीयू के नेताओं के बयान आ रहे थे उसे देखते हुए लगता था की दिल्ली से लौटकर बिहार आने पर आरजेडी कोटे से सरकार में शिक्षा बने चंद्रदेखर के ऊपर कोई बड़ा फैसला लेंगे,लेकिन उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया,उल्टे उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में इससे इतर ही बात की।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी के बड़े नेता बिहार में एजेंडा सेट कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी चाहे जो भी एजेंडा सेट कर ले, उससे कुछ सरकार का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। लोग अब जानने लगे हैं कि बीजेपी के द्वारा किस तरह से भ्रम फैलाया जाता है। देश में सबसे बड़ा ग्रंथ संविधान है।यह बात सही है कि संविधान भी हमें सिखाता है कि हमें सब धर्मों का आदर करना चाहिए।

बयानबीरों के पास नही है जनाधार

मंगलवार को पटना में अलग-अलग योजनाओं का जायजा ले रहे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मीडिया से कहा कि हर किसी के बयान पर रिजेक्ट करना नहीं चाहिए। बिहार में बयानवीरों की के पास कोई जनाधार नहीं है। सच्चाई यह है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही महागठबंधन का निर्माण हुआ है।

महागठबंधन में कोई विवाद नहीं

बिहार में महागठबंधन की स्थिति को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम सब ने फैसला लिया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे। आज उनके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। हम लोग बिहार को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि सरकार तो अपने काम से ही जानी जाती है, ट्विटर पर तो लोग ऐसे ही अपनी बातें रखते हैं।

कोई एजेंडा ही नहीं है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान को बेकार का इतना तूल दिया जा रहा है। यह तो कोई एजेंडा ही नहीं है । बेकार के कुछ लोग इस को लेकर हंगामा मचाए हुए हैं। अब इस मसले को लेकर कोई चर्चा ही नहीं करना चाहिए बल्कि अब तो बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए बक्सर में किसानों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा हमने अपने लोगों से बोला है,पता कीजिए क्या बात है?

Latest articles

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है।शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका,विश्वकप पर रहेंगी नजरें,कैसी है दोनों टीमों की तैयारी

भारतीय महिला टीम रविवार को कोलंबो में होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल...

विराट को अभी नहीं लेना चाहिए संन्यास, क्यों है टीम इंडिया को किंग कोहली की जरूरत

पिछले डेढ़ दशक पर नजर डालें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया...

अब भारत पर कोई भी आतंकवादी हमला एक्ट ऑफ वार माना जाएगा

प्रधानमंत्री ने सेवा के तीनों सैन्य प्रमुखों ,सैन्य सलाहकार अजित डोभाल और अन्य महत्वपूर्ण...

More like this

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है।शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका,विश्वकप पर रहेंगी नजरें,कैसी है दोनों टीमों की तैयारी

भारतीय महिला टीम रविवार को कोलंबो में होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल...

विराट को अभी नहीं लेना चाहिए संन्यास, क्यों है टीम इंडिया को किंग कोहली की जरूरत

पिछले डेढ़ दशक पर नजर डालें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया...