बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें अशोक गहलोत ने घोषणा की कि महागठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी धनबल का उपयोग कर चुनाव जीत रही है।हमने सीएम फेस की घोषणा कर दी।अब एनडीए बताए कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम होंगे।जिसमें एक VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी होंगे। दूसरा डिप्टी सीएम दूसरे समाज से बनाया जाएगा।अभी निर्णय नहीं लिया गया है। जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत, दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद थे।
प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग पूछ रहे थे कि हमारा सीएम फेस कौन होगा।हम मुख्यमंत्री और सरकार बनाने के लिए नहीं, बिहार को बनाने के लिए आए हैं। अभी गहलोत जी ने सही कहा है कि हमने तो सीएम फेस बता दिया आप कब बताएंगे।बीजेपी वाले नीतीश जी को सीएम नहीं बनाएंगे। अमित शाह हमेशा बोलते रहते हैं कि विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा।तेजस्वी ने आगे कहा कि आखिर क्या बात है कि आप नीतीश कुमार जी को सीएम फेस नहीं बता रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार जी का यह आखिरी चुनाव है।20 साल से ये राज कर रहे हैं और सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है।।रोजगार के लिए भी सबसे ज्यादा लोग यहीं से पलायन कर रहे हैं।यहां थाने में कोई सुनवाई नहीं होती।20 साल में 70 हजार से ज्यादा हत्याएं हुईं हैं। यहां का डिपार्टमेंट मंत्री नहीं अफसर चला रहे हैं।
महागठबंधन के सहयोगी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि 3 साल से इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे।हाथ में गंगाजल लेकर हमने संकल्प लिया कि बीजेपी को हटाना है। अब मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि छठ पूजा की शुभकामनाएं।आज की इंडिया गठबंधन की बैठक कई महीनों की मेहनत का नतीजा है। जनहित के मुद्दों को लेकर गठबंधन ने एकजुटता का फाउंडेशन रखा है। तेज़ रफ्तार से हम आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे।