बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी यादव एनडीए पर हमलावर हैं।ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब वह यह बात नहीं कह रहे हैं कि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएगी। ऐसा ही दावा एक बार फिर तेजस्वी ने रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव बाद सरकार बनाने का दावा करने वाले लोग पहले बताएं कि एनडीए में ‘सीएम फेस’ कौन है।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं है।वह लोग बिहार में किसी भी तरह का विकास नहीं करना चाहते हैं,क्योंकि वह चाहते हैं कि बिहार के लोग गरीब बने रहे, ताकि वह गुजरात-महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी करें।ये सब बिहार में अब नहीं चलने वाला है।मैं जो वादा कर रहा हूं सरकार बनने के बाद उसे किसी भी हाल में पूरा करूंगा।बिहार की जनता ने तेजस्वी के 17 महीनों का कामकाज देखा है। मेरी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है।
तेजस्वी ने अगले पांच वर्षों के लिए अपनी पार्टी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम जनता को बता रहे हैं कि अगले पांच साल में हम क्या करने जा रहे हैं।इस बीच, एनडीए के लोग तेजस्वी यादव और लालू यादव को घेरने में व्यस्त हैं।वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और अपशब्द कहते हैं।
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2 करोड़ नौकरियों, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? हम काम करने में विश्वास रखते हैं।हम जनता को स्पष्ट बता रहे हैं कि अगले पांच साल में हम क्या करेंगे।इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है।
