सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि आज हमने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, हम कल भी उनसे मिले थे।हो सकता है कि कल शपथ से लेकर सारी चीजों का फैसला कर लिया जाए। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि घंटे दो घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा। मंत्री छगन भुजबल ने यह भी कहा कि हमने सीएम फडणवीस से पूछा कि क्या शपथ ग्रहण समारोह से लेकर बाकी सभी कार्यक्रम कल ही हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के एनसीपी विधायक दल की नयी नेता बनने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस महत्वपूर्ण पद को भरने से पहले परिवार की सहमति ली जायेगी। पटेल ने कहा कि प्राथमिकता उपमुख्यमंत्री और एनसीपी विधायक दल के नेता के रिक्त पदों को भरना है, जो अजित पवार के निधन के समय उनके पास थे।पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में अजित पवार के स्थान पर सुनेत्रा पवार के नाम का विरोध करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।राज्य सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री नरहरि जिरवाल ने भी गुरुवार को सार्वजनिक रूप से इच्छा जताई थी कि सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए।
