Homeदेशसलमान-विवेक को डबल डेट कर रही थीं ऐश्वर्या राय? सोहेल खान ने...

सलमान-विवेक को डबल डेट कर रही थीं ऐश्वर्या राय? सोहेल खान ने लगाए थे आरोप

Published on

 

बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरी है जिनकी चर्चा आज भी होती है और इन्हीं में से एक है ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी।इस फिल्मी जोड़े का रिश्ता जितना विवादों में रहा उतना शायद ही किसी का रहा होगा। ऐश्वर्या और सलमान बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली ऑन स्क्रीन जोड़ी में से एक रहे हैं, लेकिन वास्तविकत जिंदगी में दोनों के रिश्ते पर कई बार सवाल उठे। एक्ट्रेस ने सलमान पर मारपीट और धमकी देने तक का आरोप लगाते हुए और था कि यही वजह है कि उन्होंने सलमान के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया। सलमान पर जब इस तरह के आरोप लगाने लगे सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने दोनों के रिश्ते पर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि ऐश्वर्या उस दौरान विवेक और सलमान को डबल डेट कर रही थी।आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

रिश्ता टूटने से पूर्व ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने करीब 2 साल तक डेट किया था लेकिन इस रिश्ते का अंत इतना दर्दनाक होगा यह कभी किसी ने भी नहीं सोचा था।कहा जाता है कि सलमान से दूर होने के पूर्व ही ऐश्वर्या राय की जिंदगी में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हो गई थी।इस दौरान ऐश्वर्या राय को लेकर विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच झगड़ा होने लगा।धीरे – धीरे इन दोनों के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि सलमान खान ने कई बार विवेक को फोन पर और घर जाकर धमकी दी।इतना ही नहीं इस दौरान सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को भी कई बार धमकी दी थी।चर्चे तो यहां तक हुए कि दोनों के बीच कई बार हाथापाई तक भी हुई थी।

सलमान खान पर जब इस तरह से विवेक ओबेरॉय को धमकाने का और ऐश्वर्या राय के साथ हाथापाई का इस तरह से आरोप लग रहे थे तो सलमान खान के भाई सोहेल खान ने सलमान खान का पक्ष रखते हुए कहा था कि ऐश्वर्या राय एक ही समय पर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय दोनों को डेट कर रही थी।जब ऐश्वर्या राय विवेक को डेट कर रही थी तो उसे दौरान सोहेल खान ने ऐश्वर्या राय पर तंज कसते हुए कहा था कि अब वह सबके सामने रोकर दिखाती है, लेकिन जब वह परिवार के सदस्य की तरह घर आई थी और सबके साथ घूम- फिर रही थी तो क्या उसने सलमान खान के साथ के इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था,और अगर इसे स्वीकार किया था तो फिर विवेक ओबेरॉय के साथ क्यों डेट कर रही थी?

सोहेल ने इस पर आगे बात करते हुए कहा था कि ऐश्वर्या की वजह से सलमान खुद को काफी असुरक्षित महसूस करने लगे थे। वह जानना चाहते थे कि ऐश्वर्या उसे कितना प्यार करती है।लेकिन ऐश्वर्या उसे कभी भी इस बात का यकीन ही नहीं होने देती थी।ऐश्वर्या सलमान के साथ मोबाइल पर लगातार संपर्क में रहती थी यह बात विवेक को परेशान करती थी और विवेक ओबेरॉय के साथ उसका रहना सलमान खान की परेशान करती थी।सोहेल ने कहा था कि सलमान के संग रिश्ते में होते हुए उन्होंने विवेक को डेट किया था और यही बात दोनों को परेशान करती थी।

सुहैल की कही बातों में कितनी सच्चाई है यह हम नहीं कह सकते, लेकिन अब यह तीनों ही अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं।इस बीच सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था।सलमान खान इस वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि ‘इतने साल बीत गए हैं और अब वो शादीशुदा हैं और किसी की पत्नी है। अभिषेक एक कमाल का लड़का है,और ऐश्वर्या अब एक बड़े परिवार की बहू हैं।और वे दोनों साथ में खुश हैं। यह बेहद कमाल की चीज है। कोई भी एक्स बॉयफ्रेंड यही चाहेगा, आप ये तो नहीं न चाहेंगे कि आपने जिसे छोड़ दिया है, उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाए, या वो आपके बिना दुखी रहे, बल्कि आप तो चाहेंगे कि वो आपके बिना खुश रहे।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...