Homeखेलशुभमन गिल करें पहल, जल्द सुधारें फील्डिंग , ब्रैड हैडिन

शुभमन गिल करें पहल, जल्द सुधारें फील्डिंग , ब्रैड हैडिन

Published on

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरुआती झटका लग गया।लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।इस हार की एक बड़ी वजह टीम की कमजोर फील्डिंग रही, खासकर कैच छोड़ने की गलतियों ने मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभायी।युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में चार आसान कैच छोड़े, एक कैच जडेजा ने भी छोड़ा, जिससे भारत को कीमती विकेट नहीं मिल सके और इंग्लैंड को मजबूत वापसी करने का मौका मिला।भारत ने कुल मिलाकर विकेट के 10 मौके गंवाए।इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने अपनी राय रखते हुए भारतीय टीम के रवैये पर सवाल उठाया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेल चुके हैडिन का मानना है कि फील्डिंग में सुधार के लिए सिर्फ तकनीकी अभ्यास ही नहीं, बल्कि मानसिकता में बदलाव जरूरी है।उन्होंने कहा कि हर दौर में हर महान टीम फील्डिंग में भी शानदार रही है। शुभमन गिल को भी इस टीम में इसकी शुरूआत करनी चाहिये।इसके लिये रवैये में बदलाव की जरूरत है। आप अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं और हर समय प्रतिस्पर्धी रहना चाहते हैं, यह रवैये की बात है।शुभमन गिल को भी बतौर भारतीय कप्तान इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

हैडिन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के कैचिंग स्तर को भी निराशाजनक बताया।उन्होंने कहा कि भले ही भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन खराब कैचिंग टीम की मेहनत पर पानी फेर सकती है। उनका मानना है कि भारतीय टीम को अब फील्डिंग को प्राथमिकता देनी होगी और इसे मैच जिताने वाला विभाग समझना होगा।हैडिन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी कैचिंग का स्तर बहुत खराब था।उन्होंने कहा कि इस साल आईपीएल में कैचिंग बहुत ही लचर रही।हमने प्रतिभाशाली गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बात की लेकिन असल समस्या कैचिंग की थी।

अंत में, हैडिन ने इस बात पर जोर दिया कि टीम इंडिया के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ फील्डिंग में ‘सर्वश्रेष्ठ बनने के इरादे’ की।अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें फील्डिंग में लापरवाही छोड़कर सटीकता को अपनाना ही होगा।उन्होंने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने का तरीका तलाशना होगा क्योंकि प्रतिभा की कमी नहीं है।

 

भारत और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में 2 जुलाई से भिड़ेंगे।यह टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।पिछली बार 2022 में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब इंग्लैंड ने चेज करते हुए अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, ऐसे में शुभमन गिल के ऊपर 123 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का बदला लेने का भी मौका होगा। भारतीय टीम ने पिछले मैच में पांच शतक लगाए थे, लेकिन निचले क्रम का प्रदर्शन लचर रहा था, जबकि गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही थी। इसलिए भारत को अगर जीत दर्ज करनी है, तो उसे सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...