बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रही है। आज मैच का चौथा दिन है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 407 रनों पर रोक दिया था। शुभमन गिल की टीम को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से यशस्वी आउट हो गए। टीम ने चौथे दिन एक विकेट पर 64 रनों से आगे खेलना शुरू कर दिया है।
भारतीय टीम ने 450 रन से ज्यादा काली ले लिया है। कप्तान सुमन गिल शक की तरफ बढ़ रहे हैं। वे 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस सीरीज में उनका 500 रन पूरा हो चुका है। साथ में ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 280 रन है। फ्रिज पर रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल रहे हैं।