Homeदेशसीडब्लूसी की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन,राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष...

सीडब्लूसी की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन,राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

Published on

लोक सभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछले दो लोकसभा चुनाव की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया है,लेकिन इसके बावजूद यह दहाई के अंक (99 ) में ही सिमट कर रह गई।इसके साथ ही इस लोक सभा चुनाव में यह विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस का भी नेतृत्व कर रहा है।ऐसे में कांग्रेस अपनी भावी कार्यनीति तय करने के लिए शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमिटी यानि सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रही है। इस बैठक में कांग्रेस 18वीं लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन पर चर्चा कर रही है।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी हाफ, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।

सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद शनिवार को ही है कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के बाद आज शाम कांग्रेस संसदीय दल की भी बैठक होने वाली है। संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे।बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता पर चर्चा हो सकती है।गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं,जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट ही जीती थीं ।

पार्टी नेताओं ने की राहुल को संसदीय दल का नेता बनाने की मांग

इधर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता बनाने की मांग शुरू कर दी है।कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हर बार चुनाव के बाद हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक करती है और स्थिति का विश्लेषण करती है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह 5वां कार्यकाल है।वह एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं।ऐसे में सभी नेताओं की राय है कि राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता होना चाहिए।

आगे आएं राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने आए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि हमारी मांग रही है कि राहुल गांधी आगे आएं और सब कुछ संभालें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी को करना है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को शपथ नहीं लेना चाहिए।राजा वारिंग ने कहा कि नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर रहे थे, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो नरेंद्र मोदी की जगह होते तो शायद शपथ नहीं लेते।

राहुल के नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में राहुल-प्रियंका सेना के अध्यक्ष जगदीश शर्मा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।उन्होंने कहा कि सदन में नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी ही खड़े हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि सब कुछ पार्टी आलाकमान की ओर से तय किया जाएगा।पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी विपक्ष के मुख्य नेता के रूप में सामने आएं।यह पद उनके लिए उपयुक्त है और इसमें वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Latest articles

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

लोगों ने विकास को स्वीकारा, PM मोदी को जीत का श्रेय,:फडणवीस

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 29 में से...

15 दिन में बदल जाएगा WhatsApp चलाने का तरीका

15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर...

अकेलेपन से शरीर में हो जाती हैं इतनी बीमारियां, जानें कैसे नजर आते हैं इसके लक्षण?

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, लेकिन इन दिनों विभिन्न कारणों की वजह से लोग...

More like this

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

लोगों ने विकास को स्वीकारा, PM मोदी को जीत का श्रेय,:फडणवीस

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 29 में से...

15 दिन में बदल जाएगा WhatsApp चलाने का तरीका

15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर...