Homeदुनियाखालिस्तान समर्थकों की घिनौनी हरकत,कनाडा में निकाली इंदिरा गांधी की हत्या वाली...

खालिस्तान समर्थकों की घिनौनी हरकत,कनाडा में निकाली इंदिरा गांधी की हत्या वाली झांकी

Published on

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान समर्थकों ने 5 किलोमीटर लंबी परेड निकाली, जिसकी झांकी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का सीन दिखाया गया था।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने खालिस्तानियों के इस कृत्य को घिनौनी हरकत बताते हुए इस घटना की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले को कनाडा सरकार के समक्ष उठाने की भी मांग की है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से 2 दिन पहले निकाली गई थी झांकी

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी (6 जून) से दो दिन पहले 4 जून को निकाली गई इस झांकी वाली परेड का वीडियो कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शेयर किया है।वीडियो में इंदिरा गांधी की हत्या का सीन पुतला के माध्यम से रीक्रिएट किया गया था। पुतले के माध्यम से किए गए इस इस सीन रिक्रिएसन में इंदिरा गांधी को खून से सनी साड़ी पहने दिखाया गया है,जिसपर पुतला वाला दो सिख अंगरक्षकों को गोली चलाते हुए दिखाया गया है।इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है,!

देवड़ा बोले- परेड देखकर हैरान

इस वीडियो के साथ मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि एक भारतीय के रूप में, मैं कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुई 5 किमी लंबी परेड से हैरान हूं, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है।यह किसी का पक्ष लेने के बारे में नहीं है।यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और उसके प्रधानमंत्री की हत्या के कारण हुए दर्द के बारे में है।इस अतिवाद की सार्वभौमिक निंदा और एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है।

जयराम रमेश ने बताया घिनौनी हरकत

इस घटना की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी निंदा की है।मिलिंद देवड़ा की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ²महासचिव ने लिखा, कि मैं पूरी तरह मिलिंद देवड़ा की बात से सहमत हूं। यह एक घिनौना है और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को मामले को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाना चाहिए।

भारत सरकार कनाडा सरकार से करेगी शिकायत

पुतले के सहारे दर्शाए गए झांकी में इंदिरा गांधी का हत्यारा बेअंत सिंह को दिखाया गया है जिसका बेटा सरबजीत सिंह खालसा को पंजाब की लोकसभा सीट में जीत मिली है। खालिस्तानियों की हिम्मत और कनाडा में उन्हें मिल रहे बढ़ावे
का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे भारतीय काउंसलेट के बाहर जमा हुए और भारत विरोधी नारे लगाए। इसके अलावा बैंकुवर में टोरंटो में भी ऐसा ही प्रदर्शन हुआ ।इसमें पुतले या तस्वीर नहीं दिखाई गई लेकिन वहां जुटे हुए लोगों के हाथ में खालिस्तान का झंडा था और वे नारेबाजी  भी  कर रहे थे। भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया कि भारत सरकार ने इस मसले को काफी गंभीरता से लिया है। भारत सरकार खालिस्तान संगठन सिक्स फॉर जस्टिस के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन की शिकायत कनाडा सरकार से करेगी। गौरतलब है है की बीते साल खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या हो गई थी जिसके बाद से कनाडा और भारत के रिश्ते बिगड़ गए हैं।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...