लखनऊ: श्रद्धा वालकर के हत्या के आरोपी आफताब के समर्थन में बयान देने वाले एक शख्स को बुलंदशहर पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने एक चैनल पर सनसनीखेज बयान देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना नाम राशिद खान बताया था। उसने आफताब का समर्थन करने के साथ उसके साथ लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के 35 की जगह 36 टुकड़े करने की बात कही थी, लेकिन जब जांच की गई तो वह एक हिन्दू युवक निकला, जिसका नाम विकास था।
विकास ने राशिद खान बनकर दिया बयान
विकास ने राशिद बनकर श्रद्धा के 35 टुकड़े करने को जायज बताया था। मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए विकास ने राशिद बनकर ये भड़काऊ बयान दिया था। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की और विकास को जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक विकास का आपराधिक रिकॉर्ड है, उसके खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा में चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं।