नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को कानून के शिकंजे में कसने के लिए पुलिस लगातार जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है। पुलिस गूगल, मैसेजिंग एव व अन्य टेलीकाम आपरेटर्स से श्रद्धा और आफताब के बीच हुई चैटिंग की जानकारी एकत्र करने में जुट गई है। इसके लिए विधि विभाग ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुंबई की श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के करीब 35 टुकड़े करने वाला आफताब दिल्ली पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। पुलिस उससे कोई ऐसा सच नहीं उगलवा सकी है, जो मजबूत सुबूत बन सके। अब गूगल व अन्य टेलीकाम आपरेटर से श्रद्धा और आफताब के बीच हुई बातचीत का डाटा जुटाया जा रहा है। इसके जरिए पुलिस ये भी जानने का प्रयास करेगी कि वास्तव में दोनों के बीच झगड़े की वजह क्या थी। आफताब कितनी लड़कियों के संपर्क में था और हत्या वाले दिन और उससे पहले दोनों ने किस-किस से बात की। उसने वारदात को अंजाम देने से पहले गूगल पर क्या-क्या सर्च किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी ने दक्षिणी जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। इसमे जांच का दायरा बढ़ाने की रणनीति तैयार की गई है।
आफताब की लोकेशन के आधार पर की जाएगी श्रद्धा के सिर की तलाश
महरौली के जंगल में मिले टुकड़े श्रद्धा के शव के हैं या नहीं इसकी पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सबसे अहम कड़ी श्रद्धा का सिर है। इसे देखते हुए पुलिस ने टेलीकाम आपरेटर से आफताब के मोबाइल डाटा मांगा है,ताकि पता चल सके कि 18 मई के बाद वह दिल्ली से बाहर कहां -कहां गया। उन लोकेशन पर भी श्रद्धा के सिर की तलाश की जा सके।
श्रद्धा ने दोस्त को मैसेज करके बताई थी आफताब की दरिंदगी
श्रद्धा के साथ आफताब मुंबई में भी मारपीट करता था। इंटरनेट मीडिया पर श्रद्धा और उसके दोस्त की चैटिंग वायरल हो रही है। इसमें श्रद्धा अपने साथ की गई दरिंदगी के बारे में बता रही है। उसने बताया है कि आफताब ने उसे जानवरों की तरह पीटा है, जिससे उसके चेहरे और शरीर कई जख्म हुए हैं। वह ठीक से बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही है और आफिस जाने में भी असमर्थ है।
नशा लेने का आदी है आफताब
पुलिस सूत्रों के अनुसार आफताब नशा लेने का आदी है। श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी उसने नशा और पूरी रात शव के पास रहा था। सुबह फ्रिज और आरी लाकर शव के टुकड़े करने और सुबूत मिटाने के प्रयास में जुट गया था। सूत्रों ने बताया कि आफताब नशीले पदार्थ की तस्करी भी करता था।
मुंबई में पति पत्नी बनकर रह रहे थे दोनों
मुंबई में पिछले साल आफताब व श्रद्धा पति पत्नी बनकर एक मकान में 10 महीने तक किराये पर रहे थे। फ्लैट की मालकिन का दावा है कि दोनों ने रियल स्टेट एजेंट से कहा कि वे घर के अन्य सदस्यों के साथ रहेंगे,लेकिन केवल दोनों ही रहते थे और झगड़ा करते रहते थे। महरौली में भी उसने श्रद्धा को पत्नी बताकर फ्लैट लिया था।