Homeदेशयूपी पॉलिटिक्स :बीजेपी के साथ गए राजभर के असली चेहरा को उजागर...

यूपी पॉलिटिक्स :बीजेपी के साथ गए राजभर के असली चेहरा को उजागर करते शिवपाल यादव !

Published on


न्यूज़ डेस्क
चरित्रहीन राजनीति की पोल यूपी में खोली जा रही है। जबसे सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है और एनडीए के जरिये यूपी की सभी सीटों को जीतने का दंभ भरा है उसके बाद राजभर सपा के निशाने पर आ गए हैं। अब सपा के लोग उनके चरित्र का बखान करने में जुटे हैं। सपा नेता शिवपाल यादव अब उनके पीछे ही पड़ गए हैं। राजभर बीजेपी का साथ छोड़कर ही पिछले चुनाव में सपा के साथ जुड़े थे। कई कस्मे खाई थी और बीजेपी को साफ़ करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी और सीएम योगी के बारे में जो कुछ भी उन्होंने कहा था ,अब सपा वाले जनता के सामने रख रहे हैं। उनके बयानों को सुनकर बीजेपी वाले भी हतप्रभ हैं। ऐसा नहीं है कि बीजेपी वालों को राजभर के बयान याद नहीं है। लेकिन इस ठगिनी राजनीति का सच यही है कि मौका पाने के लिए पुरानी सभी बातों को भुला दिया जाता है। लेकिन सपा का यह हमला अब राजभर के साथ ही बीजेपी पर भी भारी पड़ रहा है। जनता खूब मजा ले रही है।        
        राजभर के पुराने बयानों को ट्वीट कर निशाना साध रहे शिवपाल ने अब एक बार फिर से हमला बोला है। शिवपाल ने राजभर का वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ  को सबसे बड़ा झूठा करार दे रहे हैं।
                राजभर के पुराने साथी रहे शिवपाल यादव ने ‘गजबे है’ लिखते हुए वीडियो शेयर किया। इसमें राजभर कह रहे हैं कि अगर कोई झूठा नेता है तो वह हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। और दूसरे नंबर पर झूठा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ। मोदी जी ने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, यह देश नहीं बिकने दूंगा। रेलवे बेच दिया, बैंक बेच दिया, एलआईसी बेच दिया, कोयले की खदान बेच दिया।
          अब मोदी और योगी से हाथ मिला चुके राजभर बोलते हैं, ‘नारा दिया गरीबों को बहकाया। ऐ गरीबों हवाई चप्पल पर चलने वालों लोगों को भी हवाई जहाज में बैठाऊंगा। जहाज भी बेच दिया। भाजपाई चिल्लाते हैं कि हमने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना दिया। किसके लिए बनाए हो? अडानी को बेचने के लिए। उसको बताओ जो ना जानता हो। ये सब झूठ बोलकर सही रास्ते से भटकाना चाहते हैं।’
               इससे पहले भी शिवपाल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मीडिया के सवाल के जवाब में राजभर कहते नजर आ रहे हैं कि देखिएगा भारतीय जनता पार्टी का बाजा ना बजा दिया तो हमारा नाम भी ओमप्रकाश राजभर नहीं है। एक अन्य वीडियो में कह रहे हैं कि मैं आज भी कह रहा हूं कि योगीजी तुझे तो वहां पहुंचा दूंगा, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...