मैनपुरी( बीरेंद्र कुमार): मैनपुरी चुनाव को लेकर हाल में शिवपाल यादव ,अखिलेश यादव के साथ आए तो उन्होंने सपा उम्मीदवार और मुलायम परिवार की बहु डिंपल यादव को जिताने के लिए बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य पर ताबड़तोड़ शब्द प्रहार करना शुरू कर दिया। उधर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य ने भी मोर्चा संभाल लिया और उन्हें उन्हीं के अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया।
शिवपाल ने शाक्य को बताया अवसरवादी
हाल ही में एक सभा के दौरान शिवपाल यादव ने रघुराज शाक्य को महत्वाकांक्षी, अवसरवादी और स्वार्थी करार देकर चुपके से भाजपा में शामिल होने का आरोप लगाया तो इसके जबाव में एक सभा में रघुराज शाक्य ने कहा कि 2017 में, जब कोई भी शिवपाल यादव के साथ नहीं था, तब सिर्फ रघुराज शाक्य ही थे, जो मजबूती से उनके साथ खड़े थे। लेकिन उसके बावजूद 2017 में मुझे विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला। फिर भी मैंने इस बात को दिल पर नहीं लिया। लेकिन अब ये हमें छोड़कर फिर एक हो गए हैं। मैं तो बीजेपी में 2022 में ही तब चला गया था जब ये दोनों एक थे।
चाचा-भतीजा एकजुट तो इनके विरुद्ध जनता भी एकजुट
एक साथ होने के बाद चुनाव प्रचार में अखिलेश और शिवपाल मैनपुरी उपचुनाव में सपा को भारी मतों से जीत मिलने का दावा कर रहें है तो रघुराज शाक्य भी इनपर तंज कसते हुए कहते हैं कि अगर चाचा-भतीजा एकजुट हुए हैं तो आम जनता भी एकजुट ही गई है। मैनपुरी की जनता एकजुट होकर यह सुनिश्चित करेगी कि मैनपुरी में भाजपा को ही जीत मिले। भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य ने कहा कि इस चुनाव में उनकी जीत पक्की है क्योंकि इस समय जनता सपा के खिलाफ हो गई है। जनता इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानती है कि यह परिवार एकजुट होती है तो सिर्फ इसलिए कि वे चुनाव में लोगों को धोखा दे सके।