HomeदेशMaratha Reservation- एक Video ने खोल दी शिंदे-फडणवीस और अजित पवार की...

Maratha Reservation- एक Video ने खोल दी शिंदे-फडणवीस और अजित पवार की पोल

Published on

विकास कुमार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,डिप्टी सीएम फड़णवीस और अजित पवार की हरकत से सरकार की भारी बदनामी हो रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ मराठा आरक्षण आंदोलन पर टिप्पणी कर रहे हैं। यह वीडियो एक प्रेस वार्ता शुरू होने से पहले शूट किया गया था। मराठा आरक्षण की मांग पर सर्वदलीय बैठक के बाद शिंदे अन्य दो नेताओं से पूछते हैं, “हमें बस बोलना है और चले जाना है, है ना?” जबकि अजित पवार तुरंत जवाब देते हैं, “हां, ठीक है”। फडणवीस शिंदे के कान में फुसफुसाते हुए और माइक्रोफोन चालू होने का संकेत देते हुए दिखाई देते हैं। पवार भी इसी बात का संकेत देते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो पर पूरा विपक्ष सरकार पर हमला कर रहा है।

कुछ विपक्षी नेताओं का कहना है कि ये वीडियो मराठा आरक्षण मुद्दे को लेकर सरकार के गंभीरता की कमी दर्शाते हैं। उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य ओमराजे निंबालकर ने भी महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है,वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शिंदे सरकार पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अगर बेशर्मी का कोई चेहरा हो तो यह नाजायज सरकार होगी। विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी सीएम शिंदे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सरकार सिर्फ बोलना चाहती है और वे आम आदमी की समस्याओं पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। विजय ने कहा कि यह एक अक्षम सरकार है जो गंभीर मुद्दों को संबोधित करने से भागना चाहते हैं।

वहीं एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि आखिरकार, जो उनके दिल में है वह उनके होठों पर आ गया है। इससे पता चलता है कि सरकार लोगों के मुद्दों के प्रति असंवेदनशील है,वहीं आदित्य ठाकरे ने भी मराठा आरक्षण मुद्दे पर असंवेदनशील होने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे की आलोचना की है।

चौतरफा हमले से घिर जाने के बाद एकनाथ शिंदे ने अपना पक्ष रखा है। शिंदे ने कहा कि उनकी बातचीत का गलत मतलब निकाला गया है,और इसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। राजनेता कभी कभी सत्ता के नशे में जमीनी हकीकत भूल जाते हैं,लेकिन चुनाव में आम जनता ऐसे नेताओं के पैर से जमीन खींचने में भी देर नहीं लगाती।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...