Homeदेशतकनीकी पहलू को छोड़ दें तो चाचा पवार, भतीजा पवार पर भारी...

तकनीकी पहलू को छोड़ दें तो चाचा पवार, भतीजा पवार पर भारी !

Published on


 अखिलेश अखिल 

यह सच है कि एनसीपी टूट गई है। यह भी सच है कि इस टूट का असर आगामी चुनाव पर भी पड़ेगा। इसके असर से शरद पवार भी प्रभावित होंगे और अजित पवार भी। महाराष्ट्र की जनता भी प्रभावित होगी और देश की जनता भी। यह भी सच है कि अजित पवार और उनकी मंडली के सामने कई चुनौतियां भी आने वाली है। यह भी उतना ही सच है कि बीजेपी के साथ अजित पवार की मंडली भी बहुत लम्बे समय तक ठहर नहीं सकती। अगर शिंदे गुट को बहार का रास्ता दिखाया गया तो कुछ समय के लिए अजित पवार मण्डली भले ही खुश हो जाए लेकिन वह ख़ुशी बहुत दिनों तक नहीं रहेगी। अगले साल महाराष्ट्र में भी चुनाव होने हैं और फिर लोकसभा चुनाव भी। इस चुनाव में एनसीपी अब वह नहीं कर पायेगी जिसकी सम्भावना दिख रही थी।    
  एनसीपी की लड़ाई अभी आगे तक चलेगी। लेकिन एनसीपी मुखिया शरद पवार भी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है। जिस तरह से उन्होंने आज नासिक जिले के येवला जाते समय कुछ बाते प्रेस के सामने कही है उससे तो साफ़ हो जाता है कि वे भी अब आगे की लड़ाई के लिए तैयार हैं और अजित पवार गुट को सबक सिखाने की मंशा भी रखते हैं। पार्टी की टूट की कहानी को वे अब जनता के बीच ले जा रहे हैं। कह रहे हैं कि अब जनता ही सब फैसला करेगी। बता दें  कि शरद पवार नासिक के उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं जहाँ से छगन भुजवल चुनाव जीत कर आते हैं। जानकार कह रहे हैं यह छगन भुजवल के लिए भी अब आगे की लड़ाई मुश्किल हो सकती है। येवला में आज शाम को धराड़ पवार की जनसभा है। उससे पहले ही उन्होंने एनसीपी में टूट की वजह बनने  वालों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि “ना टायर्ड हूं.. ना रिटायर्ड हूं.. मैं तो फायर हूं’। याद रहे अजित पवार द्वारा उठाए गए उम्र के मुद्दे पर शरद पवार ने यह टिप्पणी की।                
 शरद पवार ने अपने भतीजे व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उम्र संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कई लोगों ने पहले भी कैबिनेट में जोरदार काम किया है। मोरारजी देसाई हमारे साथ बहुत शिद्दत से काम करते थे। तब उनकी उम्र 84 साल थी। वह देश के लिए कितना काम करते हैं, इसकी चर्चा देशभर में होती थी। पवार ने कहा कि उम्र कोई मुद्दा नहीं है।
               बीजेपी के साथ संबंधों पर बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “मैं राजनीति में किसी को दुश्मन नहीं मानता। दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं उन्हें दुश्मन नहीं मानता।” पवार ने कहा, “ऐसा लगता है कि देश में विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए बीजेपी योजना बनाकर काम कर रही है।”
             पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सभी बागियों को एनसीपी से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि पवार ने माना कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बातचीत की गई थी। लेकिन गठबंधन का कोई फैसला नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि ये रूटीन बातचीत थी, जो राजनीति में अलग-अलग पार्टियों के साथ होनी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं। पवार ने यह भी कहा कि सभी बागी एनसीपी विधायक चुनाव हार जायेंगे। इस दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने घोषणा की कि वह महाराष्ट्र के बाहर भी रैलियां करेंगे।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...