विकास कुमार
सोशल मीडिया पर एनसीपी चीफ शरद पवार के नाम से कथित जाति प्रमाण पत्र वायरल हो रहा था। इसमें ये दावा किया गया है कि शरद पवार ओबीसी कैटिगरी से ताल्लुक रखते हैं। इस दस्तावेज को उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने फर्जी करार दिया था। अब खुद शरद पवार की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। शरद पवार ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि उनकी जाति क्या है। शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर बात करते हुए यह भी कहा कि मराठा युवाओं की भावनाएं मजबूत हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। वहीं शरद पवार ने कहा कि मेरा फर्जी जाति प्रमाणपत्र वायरल हो गया। मेरा अंग्रेजी प्रमाणपत्र कुछ लोगों ने फैला दिया, उस पर ओबीसी लिखा था। मैं अपनी जन्म जाति नहीं छिपाता,पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है।
वहीं शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर भी टिप्पणी की है,उन्होंने कहा कि मराठा युवाओं की भावना प्रबल है। मैं भी मराठा समुदाय को आश्वासन देता हूं कि वह उनकी अनदेखी नहीं करेंगे,और लोगों की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। मराठा और ओबीसी में कोई विवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं। लोगों के न्याय संबंधी मुद्दों का समाधान होना चाहिए। सीएम ने कहा है वह आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
शिंदे सरकार ने दो महीने में मराठा आरक्षण की मांग पूरा करने का वादा किया है। अगर ये वादा पूरा करने में सरकार नाकाम रही तो उन्हें बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए।