विकास कुमार
महाराष्ट्र के अस्पतालों में मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नांदेड़ के अस्पताल में 36 घंटे में 31 मौतों के बाद औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में भी 8 लोगों की मौत हुई है,वहीं इस मामले पर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने दुःख व्यक्त किया है। शरद पवार ने कहा कि नांदेड़ की घटना के बाद भी प्रशासन नहीं जागा और औरंगाबाद में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर शरद पवार ने सरकार को कड़ी नसीहत दी है कि नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 12 नवजात शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अभी एक दिन भी नहीं बीता है। उसी समय औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में 2 नवजात शिशुओं सहित 8 मरीजों की मौत ने सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली पर कलंक लगा दिया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल की घटना ताजा होने पर भी प्रशासन नहीं जागा,मैं मृतकों के परिवारों के दुख में शामिल हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि….!
शिंदे सरकार को महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों पर भी नजर डालनी चाहिए,ताकि इस तरह के हादसों से लोगों की जान बचाई जा सके।