विकास कुमार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बयान से कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के गुट में हड़कंप मच गया है। शरद पवार ने धोखा देने वाले अजित पवार को एनसीपी का नेता बता दिया है। शरद पवार ने कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है कि अजित पवार हमारे नेता हैं और एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है। शरद पवार ने बारामती में बयान दिया है कि इसमें कोई मतभेद नहीं है कि अजित पवार हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है। किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है?। ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है,लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता,वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं।
वहीं शरद पवार से पहले उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने भी एनसीपी में टूट की बात से इनकार किया था। सुप्रिया सुले ने कहा था कि पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है और बीजेपी केवल कुछ विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन की तरफ लाने में सफल हुई है।
शरद पवार राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी हैं,एनसीपी को बचाने के लिए शरद पवार ने काफी समझदारी दिखाई है। वे बगावत करने वाले भतीजे अजित पवार से मुलाकात भी कर चुके हैं,साथ ही एनसीपी के सिंबल को बचाने के लिए भी वे पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वे अजित पवार को एनसीपी का ही हिस्सा बता रहे हैं। ताकि किसी भी सूरत में एनसीपी को बिखरने से बचाया जा सके।