विकास कुमार
इंडिया गठबंधन अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। अब चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में 13 सदस्य हैं। राउत ने बताया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बुलाई है। दिल्ली के आवास पर शरद पवार कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे,वहीं संजय राउत ने बताया कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होगी। इस बैठक में प्राथमिक एजेंडा तत्काल कार्यों के लिए समय सीमा तय करना है। बैठक का मकसद सीटों का बंटवारा, घोषणा पत्र पेश करना और संयुक्त अभियान रैलियों की तारीखों को अंतिम रूप देना है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये आग्रह किया था कि मेनिफेस्टो का अनावरण 2 अक्टूबर तक राजघाट में किया जाना चाहिए। ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव पर इंडिया गठबंधन में किसी को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन अंतिम तौर-तरीकों पर कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा काम किया जाएगा।
बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए देशभर की विपक्षी पार्टियां एक साथ आई हैं और इंडिया एलायंस बनाया है। पिछले कुछ दिनों में विपक्षी इंडिया अलायंस ने देश के कुछ अहम शहरों में बैठकें की है। पहली बैठक पटना में, फिर दूसरी बेंगलुरु और फिर तीसरी बैठक मुंबई में हुई है। बताया जा रहा है कि इंडिया अलायंस की चौथी बैठक भोपाल में हो सकती है लेकिन अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।