HomeदेशSharad Pawar ने BJP के दावों को किया खारिज- ‘देश में स्थिति...

Sharad Pawar ने BJP के दावों को किया खारिज- ‘देश में स्थिति बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं हैं’

Published on

विकास कुमार
एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक स्थिति बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं है। उन्होंने बीजेपी के चार सौ सीट जीतने के दावे को खारिज कर दिया है। शरद पवार ने कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद बीजेपी ने लोगों को ‘‘धोखा’’ दिया और जनता से किया वादा पूरा नहीं किया। शरद पवार ने कहा कि लोगों को अब इसका एहसास होने लगा है। इसलिए ‘‘देश में स्थिति बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं हैं’’।

शरद पवार ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कुल पांच सौ 43 में से चार सौ से अधिक लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है,लेकिन बीजेपी वर्तमान में कई राज्यों में सत्ता में नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केरल, तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, बंगाल, बिहार और झारखंड में सत्ता से बाहर है।

वहीं किसानों के मुद्दे पर भी शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। शरद पवार ने कहा कि मोदी ने भरोसा दिया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी और जिनके पास ‘पक्के’ घर नहीं हैं, उन्हें शहरी क्षेत्रों में घर दिया जाएगा,लेकिन मोदी सरकार ने इन वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार देखा गया है कि मोदी ने कई गारंटी पूरी नहीं की है। शरद पवार ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। शरद पवार और बीजेपी में 2024 में इस बार सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार मराठा क्षत्रप की अग्निपरीक्षा होने वाली है।

Latest articles

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

न्यूज डेस्क भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम...

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

More like this