नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में खराब हवा और वायु प्रदूषण को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। खराब हवा और वायु प्रदूषण के कारण गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया आदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की सभी कक्षाएं 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलाई जाएंगी और 9 वी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को नोएडा का AQI 562 पहुंच गया वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता 472 के स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम ठप हो गया है।
लोगों को हो रही सांस लेने में दिक्कत
देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही NCR की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है। घर से बाहर निकलने पर चारों तरफ धुआं-धुआं दिखाई दे रहा है। आलम ये है कि इस माहौल मे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन और घुटन जैसी परेशानी महसूस हो रही है।
नोएडा में AQI गंभीर श्रेणी में
शुक्रवार को नोएडा में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी के साथ ही 562 पर पहुंच गया है। वहीं, गुरुग्राम भी में AQI 539 हो गया है, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं। जबकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 472 तक पहुंच चुका है।
इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पैनल ने इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। खुले में आग लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। होटलों में बड़े तंदूर बंद रहेंगे। पूरे जिले में किसी भी तरह की खनन की कोई मंजूरी नहीं दी जाएगी। कोई खनन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कूड़ा गत्ता और घास पत्तों को जलाने पर पाबंदी है। डीज़ल इंजन और जनरेटर प्रतिबंधित है। वहीं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद ग्रैप का स्टेज-4 लग गया है।