Homeदेशउद्धव शिवसेना ने 'सामना' में  किया मोदी सरकार पर हमला ,कहा जम्मू...

उद्धव शिवसेना ने ‘सामना’ में  किया मोदी सरकार पर हमला ,कहा जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले जारी हैं और पीएम चुप 

Published on


न्यूज़ डेस्क 
बाला साहेब ठाकरे द्वारा  स्थापित ‘सामना ‘अखबार उद्धव शिवसेना का मुखपत्र है। इसी सामना के जरिये पार्टी अपनी बात को रखती रही है। हालिया घटना पर एक बार फिर सामना ने अपने सम्पादकीय में जमकर मोदी सरकार पर हमला किया है। सामना ने कहा है कि कश्मीरी पंडित आज भी असुरक्षित हैं। वर्ष 2016 में जब देश में नोटबंदी की गई, तब काला धन के साथ आतंकवाद खत्म होने की भी वजह बताई गई थी। लेकिन कश्मीर में आतंकवादी हमले जारी हैं। पुलवामा हमला भी नोटबंदी के बाद हुआ था। लेकिन उस पर प्रधानमंत्री नहीं बोले और न ही अब जम्मू-पुंछ मार्ग पर हुए हमले के बारे में। कश्मीर के हमलों के बारे में क्या प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोलेंगे? न युद्ध की भाषा, न बुद्ध की, कम-से-कम प्रतिकार की भाषा तो बोलिए। या फिर सीमा पर शस्त्रधारी ईडी, सीबीआई को भेजिए। क्या कहें, दुश्मन भाजपा में प्रवेश करके आत्मसमर्पण कर देंगे!               
 सामना ने आगे लिखा है की देश के गृहमंत्री और भक्तों के ‘प्रतिपोलादी पुरुष’ अमित शाह काम के बोझ तले दब गए हैं। कर्नाटक का विधानसभा चुनाव जीतने का भार उन पर है। फिर 2024 से पहले देश के सभी विपक्षी दलों को तोड़कर तहस-नहस करना और बीजेपी को फिर जीत दिलाने के काम में वे व्यस्त हैं। गृहमंत्री, रक्षामंत्री व प्रधानमंत्री राजनीतिक काम में व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए पाकड़ी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों पर बम फेंका, जिसमें हमारे पांच सैनिक शहीद हो गए। फिर खुलासा हो गया है कि कश्मीर घाटी में शांति नहीं है और आतंकवादियों की गतिविधियां जारी हैं।
                   सामना ने लिखा है कि पुंछ-जम्मू मार्ग पर जब आतंकवादी हमारे जवानों पर बम हमला कर रहे थे। तब हमारे प्रधानमंत्री दिल्ली में विश्व बौद्ध शिखर परिषद में भाषण दे रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दुनिया से कहा, ‘भारत युद्ध नहीं, बल्कि बुद्ध के रास्ते पर ही चल रहा है।’ बुद्ध का मार्ग शांति का मार्ग है। इस पर किसी की दो राय नहीं हो सकती। लेकिन कश्मीर घाटी में आतंकवादी रोजाना हिंसाचार कर रहे हैं। क्या उसे सही में शांति के मार्ग से खत्म किया जा सकता है? चीन बुद्ध के विचारों वाला देश है।‌ हिंदुस्तान की सीमा को सबसे ज्यादा कोई कुतर रहा है तो वह चीन है। चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की है, चीन अरुणाचल प्रदेश को नोचना चाहता है।
          सामना आगे लिखता है कि चीन, हिंदुस्तान के विरोध में पाकिस्तान, नेपाल को मदद कर रहा है। हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को चीन नुकसान पहुंचा रहा है। यह करते हुए चीन ऐसा कभी नहीं कहता कि भगवान बुद्ध के भविष्य और शाश्वत के मार्ग पर वह चल‌ रहा है। चीन साम्राज्यवादी है और दूसरे देशों पर आर्थिक व अन्य आक्रमण करके उसने अपना साम्राज्य बढ़ाया है। चीन में तानाशाही है और आवाज उठाने वालों को खत्म कर दिया जाता है। क्या वहां बुद्ध का रास्ता कहीं दिखाई देता है?

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...