Homeदेशबिहार महागठबंधन में बढ़ेगी रार ,सीपीआई माले ने पांच सीटों पर ठोका...

बिहार महागठबंधन में बढ़ेगी रार ,सीपीआई माले ने पांच सीटों पर ठोका दावा

Published on


न्यूज़ डेस्क
बिहार में सीटों का बंटवारा इंडिया गठबंधन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। हालांकि राजद ,जदयू और कांग्रेस के बीच अभी सीटों का बंटवारा अंतिम रूप से नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजद और जदयू जहाँ 16 -16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वही कांग्रेस को पांच सीट देने की बात की जा रही है। तीन सीटें महागठबंधन के बाकी डोलों को देने की बात है। लेकिन अब सीपीआई माले ने अपना दावा कुछ और ही कर दिया है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी यानी भाकपा-माले ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच आज फिर बिहार की पांच सीटों पर अपना दावा दोहराया है।

भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि उनकी पार्टी बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में इंडिया गठबंधन के घटकों के बीच सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण सीट बंटवारे के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजे तभी हासिल किए जा सकते हैं जब सीटों का बंटवारा समय पर सौहार्दपूर्ण ढंग से हो जाए।

कुणाल ने कहा, “हमने पहले राष्ट्रीय जनता दल को पांच सीटों की सूची सौंपी थी। ये वैसी सीटें हैं, जहां मजबूत आधार वाली हमारी पार्टी चुनाव लड़ने की अच्छी स्थिति में है।” उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने अपना दावा दोहराने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि जिन पांच सीटों पर पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है उनमें आरा, सीवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र शामिल हैं।

गौरतलब है की जनता दल यूनाइटेड ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिहार में उसकी मौजूदा 16 लोकसभा सीटों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस ने 11 सीटों पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दो-दो सीटों पर दावा किया है। वहीं, राजद ने यह सार्वजनिक नहीं किया है कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है। यह स्पष्ट है कि राजद कम से कम जदयू के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगा, जिससे आंकड़ा 16 बैठता है।

Latest articles

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...

More like this

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...