Homeदेशभारत - इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published on

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत अब 6 फरवरी से शुरू होने एकदिवसीय मुकाबलों में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार हैं। तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। दोनों खिलाड़ियों का हालिया टेस्ट क्रिकेट में निराश करने वाला प्रदर्शन रहा है।लेकिन सफेद गेंद में इन दोनों के नाम कई रिकॉर्ड हैं, जैसे विराट कोहली के नाम पर सबसे तेज रन बनाने के रिकॉर्ड हैं तो रोहित शर्मा के पास इस फॉर्मेट में तीन-तीन दोहरे शतक का खिताब दर्ज है।अब इस एकदिवसीय सीरीज में भी इन दोनों के पास कीर्तिमान बनाने का मौका है, जिसे ये आसानी से बना सकते हैं । आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में जिन पर रहेगी इन दिग्गजों की नजर।

बात विराट कोहली की किया जाए तो कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में अब तक 295 एकदिवसीय मैचों की 283 पारियों में 13,906 रन बनाए हैं। यानी वे 14,000 रनों के आंकड़ों से केवल 94 रन दूर हैं।अगर विराट कोहली 94 रन और बना लेते हैं तो वे एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है।सचिन तेंदुलकर ने 350 एकदिवसीय पारियों में 14 हजार रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 378 पारियों में यह रिकॉर्ड छुआ था।

इतना ही नहीं विश्व एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वे तीसरे नंबर पर हैं। विराट के नाम पर जहां 13,906 रन दर्ज है। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर ही है।वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा 14,234 रन बनाकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 13,906 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 13,704 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 13,430 रनों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

विराट कोहली के अलावा कैप्टन ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के नाम भी एक रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है।रोहित शर्मा फिलहाल 265 मैचों में 10,807 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के 11वें नंबर के बल्लेबाज हैं, अगर रोहित शर्मा 134 रन और बना लेते हैं तो वे 11,000 रन बनाने वाले विश्व के 10 वें बल्लेबाज बन जाएंगे।इतना ही नहीं वे अगर इतने रन बना लेते हैं तो वे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।फिलहाल सबसे तेज 11 हजार बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने 222 एक दिवसीय मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 276 मैचों में यह कारनामा किया था।

रोहित शर्मा ने अब तक 265 वनडे मैचों में भारतीय टीम की जर्सी पहनी है। अब तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 92.44 की स्ट्राइक रेट और 49.17 की औसत से कुल 10,886 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 31 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं।इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।दिलचस्प बात यह है कि अब तक किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दो बार भी दोहरा शतक नहीं लगाया है, जबकि रोहित ने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है।

Latest articles

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से रौंदा,अभिषेक शर्मा ने निभाई बड़ी भूमिका

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 54 गेंद पर 135 रनों की पारी और...

हंटरवाली, सीक्वल बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म

हंटरवाली नदिया की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी।इस फिल्म में उन्होंने कई स्टंट...

दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना भारत, बेटियों ने बुलंद किया झंडा

भारत ने रविवार को अंडर-19 महिला क्रिकेट टी 20 विश्व कप जीतकर एक साल...

More like this

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से रौंदा,अभिषेक शर्मा ने निभाई बड़ी भूमिका

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 54 गेंद पर 135 रनों की पारी और...

हंटरवाली, सीक्वल बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म

हंटरवाली नदिया की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी।इस फिल्म में उन्होंने कई स्टंट...