विकास कुमार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने एक इंटरव्यू में संकेत दिया है कि प्रियंका गांधी अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। पति रॉबर्ट वाड्रा के एक इंटरव्यू से इसके संकेत मिले हैं। इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी के अंदर संसद में जाने के लिए सारी खूबियां मौजूद हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी संसद में होनी चाहिए। निश्चित ही उन्हें लोकसभा में होना चाहिए,उनके पास सारी खूबियां हैं। वो संसद में बहुत बढ़िया काम करेंगी,वह लोकसभा होने की योग्यता रखती हैं। अगर वो संसद जाती हैं तो मुझे खुशी होगी,उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बढ़िया योजना तैयार करेगी।
वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने संसद में अपनी तस्वीर दिखाए जाने को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी गौतम अडानी के प्लेन में साथ बैठने की कई तस्वीरें हैं। हम इस पर सवाल क्यों नहीं करते हैं? वाड्रा ने कहा कि वे अपने नाम के लिए लड़ते रहेंगे। अगर वे मेरा नाम लेंगे तो मैं उनसे सवाल करता रहूंगा,इसके लिए उन्हें सबूत देने होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रॉबर्ड वाड्रा की तस्वीर दिखाई थी। स्मृति ईरानी ने कहा था कि ये कब से अडानी अडानी कर रहे हैं, थोड़ा अब मैं भी बोल दूं। फोटो मेरे पास भी है,अगर अडानी इतने ही खराब हैं तो रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ क्या कर रहे हैं?
वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है। ईरानी ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और एक मंत्री, जिसके पास महिलाओं और बच्चों का विभाग है वो मेरा नाम ले रहीं हैं, जो संसद का सदस्य भी नहीं है।
प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव में अहम भूमिका निभाई हैं।अगर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाया जाता है तो इससे पार्टी को मजबूती ही मिलेगी।