Homeदेशराम मंदिर के मसले पर कांग्रेस में पहला इस्तीफा, खिन्न होकर कांग्रेसी...

राम मंदिर के मसले पर कांग्रेस में पहला इस्तीफा, खिन्न होकर कांग्रेसी नेता ने छोड़ा साथ

Published on

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीररंजन चौधरी को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी को अयोध्या आने का आमंत्रण मिला था। लेकिन इन तीनों ने ही 22 जनवरी को अयोध्या जाने के मिले आमंत्रण को न सिर्फ ठुकरा दिया है बल्कि इसे कांग्रेस की नीति ही बना दी है।इन बड़े नेताओं द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मिले आमंत्रण को ठुकरा दिये जाने को लेकर प्रारंभ में तो कांग्रेस के किसी भी नेता ने विरोध नहीं किया , लेकिन अब कांग्रेस के एक बड़े नेता ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस नेतृत्व को एक तरह से चुनौती दे दी है।

गुजरात कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता और नॉर्थ गुजरात के बीजापुर सीट से विधायक चतुर सिंह जावन जी चावड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चावड़ा ने शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी को उनके आवास पर जाकर इस्तीफा सौप दिया। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टी के रुख से दुखी होकर मैंने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।

चावड़ा ने बताया इस्तीफा की वजह

इस्तीफा के बाद मीडिया से बात करते हुए चावड़ा ने बताया कि उन्होंने आज शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से खुद को क्यों अलग कर लिया। चावड़ा ने बताया कि इस समय पूरे देश में राम मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है, लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी के रुख से वह काफी दुखी थे,ऐसे में खिन्न होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को सौंप दिया। चावड़ा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीररंजन की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराये जाने पर पार्टी के कुछ और नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की है ।हालांकि अभी सिर्फ उन्होंने ही इस्तीफा दिया है लेकिन संभव है कि जल्दी ही कांग्रेस पार्टी के और कई नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं।

गुजरात कांग्रेस में बड़ा चेहरा थे चावड़ा

चावड़ा गुजरात कांग्रेस के लिए एक बड़ा चेहरा थे।इन्होंने कांग्रेस के लिए 25 सालों तक काम किया। कांग्रेस में लंबे समय तक अलग-अलग पदों पर काम कर चुके चावड़ा तीन बार विधायक रहे हैं। उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ और निष्ठावान नेता के रूप में होती रही है।पिछले विधान सभा में चावड़ा चीफ व्हिप थे।अब उनके अचानक इस्तीफा से गुजरात में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। इनके इस्तीफा के बाद अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या गुजरात विधान सभा में 15 रह गई है।

बीजेपी में जा सकते हैं चावड़ा

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि चावड़ा जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं ।दरसल इस बात का अंदेशा इसलिए लगाया जाने लगा है, क्योंकि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की नीति का बखान करते हुए कहा था कि कांग्रेस में रहकर उनकी नीतियों का समर्थन नहीं किया जा सकता है ।ऐसे में कांग्रेस से इस्तीफा देना जरूरी है।हालांकि उन्होंने तत्काल बीजेपी में जाने से इनकार किया है।

Latest articles

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...

संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले...

More like this

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...