न्यूज़ डेस्क
आज अयोध्या में प्रभु राम मंदिर की प्र राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस आयोजन की बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। देश और दुनिया के तमाम बड़े लोग अयोध्या पहुंच गए हैं और कुछ पहुँच भी रहे हैं। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। लेकिन इसी बीच एक खबर आ रही है कि बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह आज अयोध्या नहीं ज रहे हैं।
माना जा रहा है कि अधिक ठंड और अयोध्या में खराब मौसम की वजह से उनका अयोध्या दौरा रद्द किया गया है। बता दें, आडवाणी 96 साल के हैं। ऐसे में यह फैसला उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आडवाणी के अलावा बीजेपी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह भी प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल नहीं होंगे।
शाह अपने पुरे परिवार के साथ बिरला मंदिर में मौजूद रहेंगे और वहीँ से करीब 3 घंटे तक प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे। अलग अलग कार्यक्रम शेड्यूल के कारण बीजेपी के कई दिग्गज नेता अयोध्या नहीं जा पाएंगे। हालांकि, आडवाणी व अमित शाह के तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया था कि लालकृष्ण आडवाणी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया था। इसको लेकर आयोजकों का कहना था कि आडवाणी को जरुरत पड़ने पर अयोध्या में ही सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
आज सुबह अयोध्या में तापमान 8°C दर्ज किया गया। अगले कुछ घंटों तक अयोध्या के दिन के तापमान और दृश्यता में थोड़ी कमी की उम्मीद है। इसके बाद फिर सुधार हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अयोध्या में आज कोल्ड डे की स्थिति है। आज न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।