न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को होगा। इस समारोह में देश-दुनिया से करीब 7 हजार वीवीआईपी, गणमान्य व्यक्तियों और विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ही निमंत्रण दिया जा चुका है। इस अवसर पर न केवल सनातन संस्कृति के लगभग सभी 125 संप्रदायों- उप संप्रदायों के चार हजार प्रतिनिधि, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाली ढाई हजार विभूतियां शामिल होंगी।
राम मंदिर ट्रस्ट ने समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेट के दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, पूर्व कप्तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत 3,000 वीवीआईपी लोगों को विशेष निमंत्रण दिया है।
इस समारोह में भगवान श्री राम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले मशहूर टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को भी आमंत्रित किया है। समारोह में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया भी हिस्सा लेंगे। ट्रस्ट ने अभिषेक के लिए 3,000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है।
चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं, 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा देश के जजों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
चंपतराय ने अनेक आमंत्रित अतिथियों के पद एवं नाम भी गिनाए। इनमें सनातन संस्कृति के सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंत, सभी छह दर्शनों के दर्शनाचार्य, सभी चार पीठों के शंकराचार्य, महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, निर्मली अखाड़ा के महंत ज्ञानदेव, वृंदावन निवासी कार्षणी संप्रदाय के जगद्गुरु गुरुशरणानंद, प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव को न्योता दिया गया है।
शीर्ष बौद्ध गुरु दलाईलामा, जैन मुनि स्वामी रवींद्रकीर्ति, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, अयोध्या स्थित पीठों के अधिपति जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य विश्वेश प्रपन्नाचार्य, गुरुद्वारा पटना साहिब के ज्ञानी इकबाल सिंह, नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा हजूर साहिब के मुखी राम सिंह, मुंबई निवासी बौद्ध धर्म गुरु राहुल बोधी, केरल निवासी आध्यात्मिक गुरु आनंदमयी मां, तिरुपति देवस्थानम के सीइओ धर्मा रेड्डी सहित स्वामीनारायण संप्रदाय, आर्ट आफ लिविंग, गायत्री परिवार आदि धार्मिक-सांस्कृतिक संगठन शामिल हैं।
चंपत राय ने समारोह में आमंत्रित खेल, विज्ञान, कला, अभिनय, उद्यम, साहित्य आदि से जुड़े लोगों के भी चुनिंदा नाम गिनाए। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, टालीवुड सुपर स्टार रजनीकांत, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, गीतकार प्रसून जोशी, नीतीश भरद्वाज, जनजातीय समुदाय से जुड़ी एथलीट एवं ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं कविता राउत को आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पी गोपीचंद, शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं गौतम अदाणी, इसरो के डायरेक्टर नीलेश देसाई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक देवीदत्ता, संगीतज्ञ गुरदास मान, प्रख्यात चित्रकार वासुदेव कामथ को भी आमंत्रित किया गया है।