जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए मशहूर डायरेक्टर एटली अपनी अगली बड़ी बजट फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड्स को चकनाचूर करने के लिए तैयार हैं।इसमें उनका साथ पुष्पा 2 फेम एक्टर अल्लू अर्जुन देंगे।पहले इस 600 करोड़ी फिल्म के लिए सलमान खान का नाम सामने आ रहा था,लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पिछली फिल्मों की परफॉरमेंस देखकर अल्लू अर्जुन ने उन्हें रेप्लस कर दिया है। सुपरस्टार बीते दिन नए लुक के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, जिसके बाद फैंस उनकी अगली फिल्म अटकलें लगा रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े सभी अपडेट।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन और एटली की आगामी फिल्म 600 करोड़ रुपए के बजट पर तैयार किया जा रहा है। इस अपकमिंग फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम अप्रैल 2025 में शुरू हो सकता है।साथ ही इसकी शूटिंग भी 2025 के बीच में शुरू हो जाएगी और अगले साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी।हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने अभी इसका कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
अल्लू अर्जुन के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर यह भी खबर है कि वह इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं।एक्टर काफी वक्त से भारत से दूर हैं, जिसके बाद उनके फैंस को लग रहा था कि वह छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन असल में वह विदेश छुट्टियां मनाने नहीं, बल्कि स्पेशल ट्रेनिंग लेने के लिए गए हैं। इस बात का खुलासा सुपरस्टार के करीबी और ‘थंडेल’ फिल्म के निर्माता बनी वास ने किया है।