Homeदेशप्रधानमंत्री संग्रहालय :अब पीएम मोदी से जुड़े सच का का दीदार करेगी जनता

प्रधानमंत्री संग्रहालय :अब पीएम मोदी से जुड़े सच का का दीदार करेगी जनता

Published on

अखिलेश अखिल
नेहरू मेमोरियल को अब प्रधानमंत्री संग्रहालय बना दिया गया है। इसकी घोषणा पिछले साल ही पीएम मोदी ने की थी। इस संग्रहालय में देश के सभी प्रंधानमंत्रियों से जुडी यादो ,उनके कामो ,उनके संघर्षो और उनके विजन को दिखाने की कोशिश की गई है। इसी संग्रहालय में अब पीएम मोदी का गैलरी भी बनकर तैयार है।

दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में अब पीएम मोदी गैलरी भी बनकर तैयार है। इस गैलरी को करीने से सजाया जा रहा है और उनके बीते दिनों के साथ ही उनकी सोच ,समझ को फोकस किया जा रहा है। उनके अनुभवों और उनकी योजनाओं को लेकर भी इस गैलरी में काफी फोकस किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम मोदी से जुड़ा यह गैलरी संभवतः मार्च में जनता के लिए खोल दिया जाएगा। खबर के मुताबिक इस गैलरी में पीएम मोदी के बचपन के कुछ व्यक्तिगत अनुभवों को संजोया गया है इसके साथ ही इस गैलरी में पीएम  मोदी की कुछ नीतियों और परियोजनाओं को भी करने से दिखाने की कोशिश की गई है।

पीएम मोदी से जुड़े इस गैलरी में कई चीजें राखी जा रही है। खबर के मुताबिक पीएम मोदी की माँ हीराबेन के साथ उनके सम्बन्धो को भी फोकस किया गया है। हीराबेन ने कैसे मोदी के जीवन को आगे बढ़ाने में मदद किया ,इस पर भी कई तरह की जानकारी गैलरी में राखी जा रही है। इस गैलरी में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे पीएम मोदी की माँ खाना बनाने के लिए संघर्ष करती थी। पीएम मोदी ने जो उज्ज्वला योजना शुरू की है उसकी प्रेरणा मोदी को अपनी मान के संघर्ष से मिली थी कि कैसे ग्रामीण महिलाये भोजन तैयार करने के लिए संघर्ष करती रहती है। गैलरी में इस बात को भी दिखाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाको में बिजली पहुंचाने की भी झलक गैलरी में रखी गई है। उनकी ग्रामं विद्युत् योजना भी बचपन के अनुभव से ही प्रेरित थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नरेंद्र मोदी गैलरी में कई बातो को फोकस किया गया है। गरीबी उन्मूलन और विकास के उनके प्रयासों को तो गैलरी में रखा गया ही है उनकी वैज्ञानिक सोंच और तकनीकी ध्यान को भी दिखाने  की कोशिश  की जा रही है। इसके साथ ही मोदी से जुड़े यादो को संजोया जा रहा है। इसके लिए एक ख़ास स्क्रिप्ट भी तैयार की जा रही है।

इस गैलरी में पीएम मोदी की बचपन से युवा तक की तस्वीरें ,उनसे जुड़े समाचार ,क्लिपिंग्स ,ऑडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेजों को गुजरात से लाने की कोशिश की जा रही है। गुजरात के सुचना विभाग से कई तरह की जानकारी मंगाई जा रही है। कुछ जानकारी पीएम मोदी से जुड़े लोगो ,उनके दोस्तों से भी लेने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि तीन मूर्ति संग्रहालय को प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया गया था। पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन 2022 में किया था। इस संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध किये गए हैं ताकि देश -दुनिया के लोग इसे देखकर भारत के प्रधानमंत्रियों के संघर्ष और उनके कामो की जानकारी ले सके।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...