न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल गर्मियों में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। बाइडन ने मोदी की देश की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। सूत्रों के मुताबिक इस निमंत्रण को सैद्धातिंक रूप में स्वीकार कर लिया है और दोनों पक्षों के अधिकारी अब पारस्परिक रूप से यात्रा की संभावित तारीखों पर चर्चा कर रहे हैंं योजना पर चर्चा अभी प्रारंभिंक चरण में है।
गौरतलब है कि भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता समेत कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है। इसके तहत सितंबर को एक कशिखर सम्मेलन में अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बाइडन भी शामिल होंगे। दोनों पक्षों के अधिकारी जून और जुलाई में उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं। उस समय न केवल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सत्र चल रहे होंगे, बल्कि तब प्रधानमंत्री मोदी के भी कोई पूर्व निर्धारित घरेलू या अंतरराष्ट्रीय कर्यक्रम नहीं है।
ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि पीएम इस साल अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। तो वहीं व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगे। जी-20 के अलावा, मोदी ने इस वर्ष के अंत में महत्वपूर्ण राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगे।
पीएम मोदी के लिए बाइडेन के कार्यकाल में यह अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी। इसके पहले वे सितंबर 2021 में वॉशिंगटन गए थे। इस दौरान उन्होंने बाइडेन के साथ अपना पहला द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया था और पहली इन-पर्सन क्वाड समिट में भाग लिया था। फिलहाल इस बार की मुलाकात की प्लानिंग शुरुआती चरण में है।