राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला दर्शन के लिए केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरीं।उनके हेलिकॉप्टर से उतरते ही हेलीकॉप्टर का का पहिया हेलीपैड में फंस गया, जिसे निकालने की कोशिश में पूरा हेलीपैड ही धंस गया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर के उतरने के कुछ ही क्षणों बाद हेलीपैड की सतह आंशिक रूप से धंस गई।उन्होंने बताया कि इस हेलीपैड के निर्माण में जो कंक्रीट इस्तेमाल की गई थी, वह पूरी तरह जमी नहीं थी, जिसकी वजह से हेलीपैड की ऊपरी सतह धंस गई।सौभाग्य की बात यह रही कि तबतक राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से उतर गई थीं, अन्यथा उन्हें चोट भी आ सकती थी।मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को उतारने का फैसला यहां अंतिम वक्त पर किया गया था, जिसकी वजह से यहां मंगलवार देर रात हेलीपैड का निर्माण किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि चूंकि हेलीपैड की क्रंकीट पूरी तरह जमी नहीं थी, इसलिए वह धंस गई।घटना के वीडियों में यह साफ दिखता है कि हेलीकॉप्टर एक तरह झुक रहा है जिसे संभालने के लिए सुरक्षाकर्मी दौड़ते हैं और उसे वहां से हटाया जाता है।राष्ट्रपति चार दिवसीय यात्रा पर केरल पहुंची हैं।यहां सीएम पी विजयन ने उनका स्वागत किया ।