विकास कुमार
बिहार के जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट किया था कि जितनी आबादी उतना हक। इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये हैरान करने वाली बात है कि राहुल गांधी को आज पता चला है कि बिहार में अनारक्षित वर्ग के लोग 85 फीसदी हैं। यही कारण है कि बिहार में कांग्रेस की ये दुर्दशा है। प्रशांत किशोर कहते हैं कि कांग्रेस के जमीन से जुड़े लीडर को ये आंकड़े पहले से मालूम हैं। प्रशांत किशोर कहते हैं कि बिहार में 35 फीसदी अति पिछड़े, 27 फीसदी ओबीसी और 18 फीसदी रहते हैं,लेकिन राहुल गांधी को इस आंकड़े के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। पीके ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस की ये दुर्दशा बिहार में है। राहुल गांधी को बिहार की जमीनी हकीकत के बारे में कुछ अंदाजा नहीं है।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का समर्थन कर दिया है। राहुल गांधी को लगता है कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर वे बीजेपी को हरा देंगे। इसलिए अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान में जाति गणना करवाने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस आलाकमान को लगता है कि जातिगत गणना के मुद्दे पर वह बीजेपी को मात दे सकते हैं। लेकिन अपने इस मकसद में कांग्रेस किस हद तक कामयाब होंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।