Homeदेशफ्लाइट लैंड करते ही प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, ले जाया गया सीआईडी ऑफिस

फ्लाइट लैंड करते ही प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, ले जाया गया सीआईडी ऑफिस

Published on

कर्नाटक में यौन शोषण के आरोपी और जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से भारत लौटते ही एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी फरार हो गये थे।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने जीप में बैठाया और सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची।

रेवन्ना के पुलिस कस्टडी की मांग करेगी पुलिस

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक पुलिस प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए आज सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा, साथ ही पुलिस को 24 घंटे के अंदर रेवन्ना को मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रेवन्ना के कस्टडी की मांग करेगी।

प्रज्वल रेवन्ना ने जारी किया था वीडियो

कर्नाटक सरकार की ओर से गुरुवार को कहा गया था कि कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना यदि देश नहीं लौटते हैं, तो उनके पासपोर्ट को रद्द करने जैसी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो बयान जारी कर यह वादा किया किया था कि वह 31 मई को अपने खिलाफ मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल यानी एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। इसके बाद से ही उनके कर्नाटक लौटने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और एसआईटी ने अपनी तैयारी कर रखी थी।

सिद्धरमैया ने लिखा था पीएम मोदी को पत्र

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था।इस पत्र में उन्होंने प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए ‘शीघ्र और आवश्यक’ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने 1 मई को भी प्रधानमंत्री को ऐसा ही पत्र भेजने का काम किया था।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी प्रज्वल रेवन्ना को भारत लौटने की दी थी चेतावनी।

गौरतलब है कि प्रज्वल रेवन्ना के दादा और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी देते हुए उन्हें जल्द भारत लौटने की सलाह दी थी íएचडी देवगौड़ा ने कहा था कि उसके विदेश में रहने से उनके परिवार और राजनीतिक दल दोनों पर असर पड़ रहा है,इसलिए वह जल्दी से जल्दी भारत लौटे और जांच समिति के समक्ष उपस्थित हो।ऐसा न करने पर उन्होंने प्रज्वल को अपना कोपभाजन होने की भी बात कही थी।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...