Homeदेशप्रहलाद पटेल ने लोकसभा से इस्तीफा दिया,भोपाल में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

प्रहलाद पटेल ने लोकसभा से इस्तीफा दिया,भोपाल में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

Published on

अखिलेश अखिल 
आज की बड़ी खबर तो यही है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है और वे भोपाल जा रहे हैं। पटेल हालिया विधान सभा चुनाव में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर विधान सभा सीट से चुनाव लाडे थे और जीत हासिल किये हैं। इससे पहले वे दमोह लोकसभा सीट से जीतकर आये थे और मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। जानकार कह रहे हैं कि पटेल पार्टी के बड़े नेता हैं और वे कई बार केंद्रीय मंत्रिमडल में शामिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मध्यप्रदेश सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि अगर शिवराज सिंह को सीएम नहीं बनाया गया तो पटेल को सीएम भी बनाया जा सकता है। बता दें कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अबकी बार मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बनाने को भी तैयार है। बी देखना होगा कि पटेल को क्या जिम्मेदारी मिलती है। 
                 मध्य प्रदेश में बीजेपी  की नई सरकार के गठन से पहले, दमोह लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बुधवार को सदन के सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की।पटेल ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त कर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
               भाजपा ने हाल में विधानसभा चुनाव में पटेल को मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से चुनाव लड़ाया था जहां वह इकतीस हजार मतों से अधिक के अंतर से विजय हुए थे।उन्होंने बताया कि वह मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी  की अभूतपूर्व सफलता के बाद पार्टी की नई सरकार के गठन में जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं के बीच उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह भोपाल जा रहे हैं। 
   पटेल को मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति मंत्रालयों में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। पटेल  मध्य प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वाजपेई की तीसरी सरकार में वह कोयला राज्य मंत्री थे।मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगातार पांचवीं बार सरकार बनाने जा रही है। पार्टी ने विधायक दल के नेता का चयन अभी नहीं किया गया है।
मध्यप्रदेश में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आगे नहीं किया था। वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...