नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। हिमाचल की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस बीच कांग्रेस नेता आर्चाय प्रमोद कृष्णम एक ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है।
युवा नेता @SachinPilot हिमाचल के ऑब्ज़र्बर थे और हमारे अनुभवी नेता @ashokgehlot51 जी “गुजरात” के, आगे मुझे कुछ नहीं कहना.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 8, 2022
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया कि ‘युवा नेता सचिन पायलट हिमाचल के ऑब्जर्बर थे और हमारे अनुभवी नेता अशोक गहलोत गुजरात के, आगे मुझे कुछ नहीं कहना।’ दोनों राज्यों के चुनाव परिणामों के बीच प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाने की तरह देखा जा रहा है।
सचिन पायलट हिमाचल और गहलोत गुजरात के स्टार प्रचारक
गौरतलब है कि सचिन पायलट को हिमाचल का स्टार प्रचारक बनाया गया था। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। अशोक गहलोत को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गुजरात में कांग्रेस ने ऐतिहासिक हार दर्ज की है। ऐसे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों-इशारों में सीएम गहलोत की असफलता को सामने रखा है और सचिन पायलट को हिमाचल की जीत का श्रेय दिया है। इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम कई बार सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं।
चुनाव परिणामों से पहले ही राजस्थान में बदलाव की भविष्यवाणी कर चुके हैं प्रमोद कृष्णम
उल्लेखनीय है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 12 नवंबर को जयपुर में कहा था कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम से पहले ही राजस्थान में बदलाव हो जायगा। मगर अब तो परिणाम आ चुके हैं, उन्होंने कहा था कि फैसला लेने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने मन बना लिया है। फैसला उन्हें ही लेना है, कब डिक्लेयर होगा यह सब जल्द साफ हो जाएगा। राजस्थान की जनता के हितों और मन की बात को भी समझने का प्रयास जारी है। आचार्य ने यह भी बताया था कि साल 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बने इसके लिए भी अध्यक्ष से बातचीत और मंत्रणा करने की बात कही थी।
MCD की हार पर राहुल गांधी पर कसा था तंज
MCD का “रिज़ल्ट” भी देखना चाहिये. https://t.co/gFJY2zAgaX
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 7, 2022
हाल ही में उन्होंने फीफा विश्वकप फुटबॉल मैच देख रहे राहुल गांधी के वीडियो को लेकर भी तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि एमसीडी का रिजल्ट भी देखना चाहिए। इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच देखते नजर आ रहे थे।