Homeदेशस्वाति मालीवाल थप्पड़ केस में पुलिस और एनसीडब्ल्यू को केजरीवाल के पीए विभव की तालाश

स्वाति मालीवाल थप्पड़ केस में पुलिस और एनसीडब्ल्यू को केजरीवाल के पीए विभव की तालाश

Published on

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार द्वारा अभद्रता और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर ली है।पुलिस विभव कुमार की तलाश में जुट गई है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है और जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है।

महिला आयोग ने भी केजरीवाल के पीए विभव को बनाया है आरोपी

विभव कुमार को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को लेकर विभव कुमार को तलब किया है।उन्हें आज आयोग के समक्ष पेश होना हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी.एस. कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम द्वारा स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस की टीम मध्य दिल्ली स्थित मालीवाल के आवास पहुंची थी, जहां उनका बयान दर्ज किया गया था।

किन धाराओं में दर्ज किया गया केस

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के अलावा धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बयान में क्या कहा स्वाति मालीवाल ने

गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने गत सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की।अपने बयान में मालीवाल ने कहा कि, वह ड्राइंग रूम में बैठी थीं, जब अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभाव कुमार आए और उन्हें कई बार थप्पड़ मारे।इसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास से बाहर भागीं और पुलिस को कॉल किया।

बीजेपी का केजरीवाल पर हमला

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता और मारपीट के मामले में बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि महिला सम्मान के लिए हमारी पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है।मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ बोलना चाहिए।वे अभी तक चुप lहैं।

 

Latest articles

पद्म पुरस्कार 2026 पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने

2026 में घोषित पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2026) पर सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष...

UGC new rules: ‘अगड़ी जाति में पैदा होना क्या गुनाह’…पिछड़ी जातियों को कितना होगा फायदा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों...

ट्रेन छूट गई या चार्ट नहीं बना? IRCTC से अपना पूरा पैसा वापस पाने का ये है तरीका

भारतीय रेल का सफर सुविधाजनक होने के साथ कभी-कभी काफी अनिश्चित भी हो जाता...

दिमाग को ही नहीं इम्यून सिस्टम को भी बर्बाद कर देती है स्ट्रेस,जानें बचने के तरीके

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस लगभग हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा...

More like this

पद्म पुरस्कार 2026 पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने

2026 में घोषित पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2026) पर सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष...

UGC new rules: ‘अगड़ी जाति में पैदा होना क्या गुनाह’…पिछड़ी जातियों को कितना होगा फायदा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों...

ट्रेन छूट गई या चार्ट नहीं बना? IRCTC से अपना पूरा पैसा वापस पाने का ये है तरीका

भारतीय रेल का सफर सुविधाजनक होने के साथ कभी-कभी काफी अनिश्चित भी हो जाता...