HomeदेशPM Narendra modi से मुलाकात के बाद बोले Elon Musk- ‘मैं मोदी...

PM Narendra modi से मुलाकात के बाद बोले Elon Musk- ‘मैं मोदी का फैन हूं तो मुझे यह कहना पड़ेगा’

Published on

विकास कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही कई नामी गिरामी बिजनेसमैन और बड़ी शख्सियतों से मुलाकात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से भी मुलाकात की है। एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर,स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि वे पीएम के फैन हैं,एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े देशों में से भारत एक ऐसा देश है जहां अधिक संभावनाएं हैं। वास्तव में पीएम मोदी भारत की बहुत परवाह करते हैं। क्योंकि वो हमें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। और इसको हम करके भी दिखाएंगे, हमको बस सही समय का इंतज़ार है। ये बहुत ही शानदार बैठक थी और सात साल पहले वे टेस्ला फैक्ट्री में भी आए थे।

मस्क से ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भी सवाल पूछा गया। इस पर मस्क ने बेहद साफगोई से अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि स्थानीय नियमों का पालन करने के अलावा ट्विटर के पास कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानून का पालन नहीं करेंगे तो हमें वहां काम बंद करना होगा।

मस्क से समावेशी टेक्नोलॉजी में पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर भी सवाल पूछा गया,इस पर मस्क ने कहा कि वे भारत के लिए अच्छी चीजें करना चाहते हैं। वे नई कंपनियों के लिए खुलापन चाहते हैं और वे उनका सहायक बनना चाहते हैं। असल में उसी समय वे ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत इससे लाभ हासिल करे। मैं मानता हूं कि यही तो काम है,मैं मोदी का फैन हूं तो मुझे यह कहना पड़ेगा।

एलन मस्क ये पहले भी कह चुके हैं कि वे भारतीय बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को ले जाने को लेकर उत्साहित हैं। मस्क ने बताया कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के न्योते पर अगले साल भारत का दौरा करेंगे।

न्यूयॉर्क पहुंचने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी शख्सियतों से मुलाकात की है। इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, स्कॉलर और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। न्यूयॉर्क के बाद पीएम मोदी वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा उनके सम्मान में व्हाइट हाउस एक राजकीय डिनर का भी आयोजन करेगा। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम रक्षा समझौते भी होने हैं। उम्मीद है कि मोदी के दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्तों में और भी मजबूती आएगी।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...