नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 10 लाख पदों पर भर्ती के लिए 22 अक्टूबर से रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। देश में रोजगार के इस सबसे बड़े अभियान की शुरुआत पीएम 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर करेंगे। मेले का आरंभ सुबह 11 बजे वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के जरिये होगा। अलग-अलग भर्ती प्रक्रियाओं से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में घोषित रिक्तियों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित इन उम्मीदवारों को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।
इन मंत्रालयों में हैं रिक्तियां
ये नौकरियां विभिन्न मंत्रालयों जैसे- रक्षा, रेल, डाक, गृह मंत्रालय सीआईएसएफ, श्रम एवं रोजगार, सीबीआई, कस्टम, बैंक, सीएएफ आदि में हैं। पीएम मोदी ने जून में ही कहा था कि अगले साल दिसंबर के अंत तक 10 लाख नौकरियां तैयार की जाएंगी।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री और सांसद
पीएम मोदी के प्रस्तावित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा से, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात से, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ से, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण तमिलनाडु से, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश से, अर्जुन मुंडा झारखंड से, गिरिराज सिंह बिहार से जुड़ेंगें। इसके अलावा सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्र से कार्यक्रम में जुड़ेंगे