Homeदेशग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तीन दिनों तक...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तीन दिनों तक चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Published on

न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में कल से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस समिट में दुनिया भर के कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं। माना जा कि इस समिट के बाद यूपी की दशा बदल सकती है। रोजगार के नए अवसर आएंगे और लोगो की हालत ठीक होगी .इस कार्यक्रम में 21 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 12 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के बाद होगा। खबर के मुताबिक इस वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पार्टनर देशों के तौर पर नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, यूएई, इटली, यूनाइटेड किंगडम और मारीशस से निवेशकों व उद्यमियों का बड़ा दल भाग लेने आ रहा है।

तीन दिनों तक चलने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन स्थल के समारोह स्थल को सात हिस्सों में बांटा गया है। जहां पहले हिस्से में 10000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है वहीं बाकी के हिस्सों में विभिन्न सत्रों के आयोजन के साथ प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी। सम्मेलन के दौरान तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रख्यात बांसुरी वाद राकेश चौरसिया, भजन गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम के अतिरिक्त सांस्कृतिक पंडाल में आदिवासी नृत्य कर्मा, फरुही, ढेढियां, नटवारी, मशक बीन, धोबिया, थारु नृत्य के साथ ही डमरु वादन भी होगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए पहले 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा था। विदेशों में हुए सफल रोडशो के बाद इस लक्ष्य को बढ़ाकर 17 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। हालांकि अब तक विदेशों, देश के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के हर जिले में आयोजित रोड शो के दौरान जिस कदर प्रस्ताव मिले उससे माना जा रहा है लक्ष्य से कई ज्यादा निवेश प्रदेश में आएगा। बीते सप्ताह के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश को 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। माना जा रहा है कि अभी तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए अब तक 14000 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बड़ी तादाद में छोटे व मझोले उद्यमी सामने आए हैं। औद्योगिक विकास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 12000 के लगभग एमएसएमई सेक्टर के निवेशकों ने यहां उद्यम लगाने की इच्छा जतायी है। यह उद्यमी प्रदेश में 1.20 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार इन छोटे निवेशक के जरिए ही पैदा होने वाला है। अनुमान के मुताबिक 1.20 लाख करोड़ के निवेश के साथ एमएसएमई क्षेत्र में प्रदेश में 1.30 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।

एमएसएमई के अलावा 1400 से ज्यादा उद्यमियों ने अब तक 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रदेश में 400 निवेशक करीब 500 करोड़ रुपये प्रत्येक का निवेश करने का प्रस्ताव दे चुके हैं। वहीं 1000 से ज्यादा निवेशक एसे हैं जो 50 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे। इनके अतिरिक्त 150 निवेशक तो 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव उर्जा व शिक्षा क्षेत्र में मिले हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 3.40 लाख करोड़ रुपये का निवेश ऊर्जा क्षेत्र ने हासिल किया है। शिक्षा क्षेत्रमें भी 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय व कालेज के साथ ही अन्य तरह के शिक्षा संस्थान खोलने के लिए 54 प्रस्ताव मिले हैं। वहीं आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग ने 1.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

Latest articles

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...

संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले...

More like this

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...