Homeदेशमंच पर चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पीएम मोदी...

मंच पर चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पीएम मोदी का सहारा

Published on

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर थे। इस दौरान जब वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन स्थल की ओर बढ़ रहे थे ,तभी अचानक एक ऐसा मौका आया जबकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन लड़खड़ाने लगे। बगल में साथ चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका बाया हाथ पकड़ कर उन्हें संभाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और पीएम मोदी को एक साथ चलते हुए देखा जा सकता है। वही इस वीडियो में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन भी उनके सारे कार्यक्रम स्थल तक जाते दिख रहे हैं। अचानक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन फिसल गए और उन्होंने थोड़ी देर के लिए अपना संतुलन खो दिया। तब बगल में चल रहे पीएम मोदी ने तेजी से उन्हें संभाल लिया जिस कारण वे वहां से नीचे गिरने से बच गए। इसके बाद दोनों मंच पर पहुंचे और दर्शकों का अभिवादन किया।

खेलो इंडिया कार्यक्रम का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने,खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन प्रदान करने और भारत को वैश्विक खेल परिस्थितिकी तंत्र का केंद्र बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यूपीए शासन के दौरान खेल से संबंधित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने खेलों में चलाने वाले इस खेल को खत्म कर दिया है। इस बीच एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु को देश की खेल राजधानी बनाना डीएमके सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री ने चेन्नई में किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करने से पहले यहां एक रोड शो किया।इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने मोदी पर फूल बरसाए। रोड शो से अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार से उत्साहित समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया ।लगभग 4 किलोमीटर लंबे रास्ते में भरतनाट्यम और पारंपरिक संगीत के कलाकारों और लोक कलाकारों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। उन्होंने राम मंदिर की तस्वीर वाले बैनर प्रदर्शित किया।

राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने की पीएम मोदी की अगवानी

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय तमिलनाडु यात्रा को लेकर चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री के अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाद में हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से मरीना तट के पास आईएनएस आडियार पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से खेल के आयोजन स्थल पर पहुंचे। चेन्नई के परियामेट में नेहरू इंडोर स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों के दोनों और कतार में खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में मोदी मोदी के नारे लगाए।

 

Latest articles

प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, दुष्कर्म मामले में हुए थे दोषी करार

बेंगलुरु की विशेष अदालत ने शनिवार (2 अगस्त 2025) को जेडीएस के पूर्व सांसद...

नरसिम्हा’ की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, 8वें दिन हॉलीवुड फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

रिकॉर्ड तोड़ने वाली खबर शेयर करते हुए, मेकर्स ने पोस्ट की है और लिखा...

राहुल गांधी के पास एटम बम है तो फोड़ें’, चुनाव आयोग पर आरोप, राजनाथ सिंह का तंज‘

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधने के लिए...

अब मच्छर काटेंगे तो खुद मर जाएंगे! वैज्ञानिकों ने खोज निकाली ऐसी तकनीक

एक नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, एक ऐसी गोली जो इंसानों...

More like this

प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, दुष्कर्म मामले में हुए थे दोषी करार

बेंगलुरु की विशेष अदालत ने शनिवार (2 अगस्त 2025) को जेडीएस के पूर्व सांसद...

नरसिम्हा’ की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, 8वें दिन हॉलीवुड फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

रिकॉर्ड तोड़ने वाली खबर शेयर करते हुए, मेकर्स ने पोस्ट की है और लिखा...

राहुल गांधी के पास एटम बम है तो फोड़ें’, चुनाव आयोग पर आरोप, राजनाथ सिंह का तंज‘

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधने के लिए...