प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के अंबाला में कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाला।एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सिर्फ वोट से मतलब है।ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है।इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है।
जब देश में धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कांपते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश में ‘धाकड़’ सरकार होती है, तो दुश्मन भी कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचते हैं। पाकिस्तान 70 साल से भारत को परेशान कर रहा था तब उसके हाथों में बम होते थे,लेकिन आज इसके हाथ में भीख का कटोरा है। पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या एक कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर के हालात बदल सकती थी? याद कीजिए वह समय जब देश में कांग्रेस की सरकार थी और हरियाणा की वीर माताएं दिन-रात चिंतित रहती थीं।आज, 10 साल हो गए , वह सब बंद हो गया। मोदी की ‘धाकड़’ सरकार ने धारा 370 की दीवार को ध्वस्त कर दिया जिससे कश्मीर भी अब विकास की राह पर चल पड़ा है।
अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह देश में भी धाकड़ सरकार चलाई है।आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।चार चरण के मतदान में इंडी गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।
किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता
अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज एमएसपी पर खरीदा गया था,जबकि हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से एमएसपी पर खरीदा है।