नई दिल्ली: चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर भारत के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में एक समारोह में 2 हजार चार सौ पचास करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई अन्य की आधारशिला रखीं।
PM Modi inaugurates various developmental projects worth Rs 2450 cr in Shillong
Read @ANI Story | https://t.co/eDrWWs5NTg
#PMModi #Shillong pic.twitter.com/BGJtPWAmgf— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2022
भ्रष्टाचार को मिलकर हटाएंगे: पीएम मोदी
शिलॉन्ग में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी अड़चनों को हमने रेड कार्ड दिखाया है। भाई भतीजावाद, हिंसा, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे है। देश जानता है कि इन बीमारियों की जड़ें बहुत गहरी हैं, इसलिए हम सभी को मिलकर इसे हटाना है। उन्होंने कहा कि अब विकास केवल उद्घाटन और आधारशिला रखने तक सीमित नहीं है और हमने अपने संकल्प और प्राथमिकताओं को भी बदला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वात्तर के लिए विकास के मद में वर्ष 2014 में दो लाख करोड़ रुपए का व्यय होता था जो अब चार गुणा बढ़कर सात लाख करोड़ रूपये हो गया है। इस इलाके में 16 मार्गों पर विमान सेवा उपलब्ध होने से आवागमन बेहतर हुआ है।
Political parties that had govts for a long time, had the mindset of ‘divide’ for NE. We’ve come with the mindset of ‘divine’. Be it different communities, regions – we are removing all divisions. Not borders of disputes, we’re building corridors of development in the NE: PM pic.twitter.com/a9HvlQcyRI
— ANI (@ANI) December 18, 2022
4जी मोबाइल टावर भी किया लोगों को समर्पित
पीएम मोदी ने 4जी मोबाइल टावर देश को समर्पित किये, जिनमें से 320 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और लगभग 890 टॉवरों का निर्माण चल रहा है।
PM Narendra Modi addressed the meeting of North Eastern Council in Shillong earlier today. The meeting marks the golden jubilee celebration of the North Eastern Council, which was formally inaugurated in 1972: Prime Minister’s Office
(Pic -visual from the meeting earlier today) pic.twitter.com/JWgDmKal2U
— ANI (@ANI) December 18, 2022
भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलॉन्ग का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मोदी ने उमसावली में भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलंग के नए परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने शिलंग-डिंगपासोह मार्ग का उद्घाटन किया जिससे नए शिलंग सेटेलाइट टॉउनशिप तक आवागमन बेहतर हो सकेगा और जाम से मुक्ति मिलेगी।
मेघालय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/aT0oeyJ5VD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
21 हिंदी पुस्तकालयों का भी किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने मेघालय-मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी चार अन्य सड़क परियोजनाओं का उद्घाघन भी किया। वे तुरा और शिलंग प्रौद्योगिकी पार्क के एकीकृत आतिथ्य और सम्मेलन केन्द्र की आधारशिला रखी। उन्होंने मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के 21 हिन्दी पुस्तकालयों का उद्घाटन भी किया।
पीएम ने पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता की
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पर शिलांग पहुंचे और उन्होंने पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता की।
अमित शाह ने विद्रोहियों से की हथियार छोड़ने की अपील
हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिलांग, मेघालय pic.twitter.com/it7sGt3BWL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर के लिए बजट आबंटन को प्राथमिकता दे रही है जिसके परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। इसी प्रयोजन से एक अलग मंत्रालय भी स्थापित किया गया है। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विद्रोहियों से हथियार छोड़ने और देश के अन्य हिस्सों के साथ आगे बढ़ने में सहयोग की अपील की।
पीएम त्रिपुरा में रखेंगे 350 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी आज त्रिपुरा में चार हजार 350 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे। इनके तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 34 सौ करोड़ रूपये से अधिक की लागत से मकान बनाये जायेंगे।