Homeदुनियाअमेरिका दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, होंगे छह बड़े रक्षा समझौते,...

अमेरिका दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, होंगे छह बड़े रक्षा समझौते, जानिए 4 दिन की यात्रा में क्या होगा खास

Published on

न्यूज डेस्क
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। यह उनकी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है। ये यात्रा कई मायने में खास होने वाली है। इसका मुख्य कारण है दोनों देश के बीच होने वाले 6 बड़े रक्षा समझौते इनमें ड्रोन्स, स्ट्राइकर आर्मर्ड व्हीकल के अलवा जेट इंजन पर समझौता शामिल है। पीएम मोदी की दौरे की शुरुआत न्यूयॉर्क से होगी। यहां यूएन में वो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद वो वाशिंगटन जाएंगे जहां बतौर राजकीय मेहमान उनका स्वागत किया जाएगा। जानिए यात्रा के दौरान होने वाले महत्वपूर्ण समझौते और कार्यक्रमों के बारे में।

भारत में जीई-414 जेट इंजन का निर्माण

चीन के साथ लगातार हो रहे संघर्ष के चलते भारत को अपने लड़ाकू विमानों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी करने की जरूरत है। इस वक्त भारत को तेजस मार्क – 2 के लिए नए इंजन की जरूरत थी। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में GE F414 इंजन का निर्माण भारत में होने पर मुहर लग जाएगी। इससे जेट इंजन का निर्माण भारत में होगा। अमेरिका भी भारत के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने के लिए सहमत हो गया है।

M-777 लाइट होवित्जर अपग्रेड का ऑफर

भारत के पास इस वक्त M-777 लाइट होवित्जर तोप हैं जो लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में चीन का मुकाबला करने के लिए तैनात हैं। मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले अमेरिका ने इसे अपग्रेड कर इसकी रेंज बढ़ाने का ऑफर दिया है। इससे इस तोप की मारक क्षमता बढ़ जाएगी

स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन का साझा उत्पादन

दुनिया की सबसे ताकतवर बख्तरबंद गाड़ियां इस समय अमेरिका के पास है। अपने मोबाइल गन सिस्टम के साथ, 105 एमएम की तोप और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से लैस ये वाहन टैंकों को भी तबाह करने की ताकत रखता है। अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली स्ट्राइकर वाहन को भारत के साथ मिलकर बनाने का ऑफर दिया है।

अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन भारत को करेगा ट्रांसफर

अमेरिका का बेहद खतरनाकर ड्रोन 1200 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है। तालिबान और ISIS के खिलाफ भी अमेरिका ने इन ड्रोन का इस्तेमाल किया था। भारत को अपनी लंबी समुद्री सीमा और थल सीमा की निगरानी के लिए भी इस ड्रोन की खास जरूरत थी। लिहाजा रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से इस खरीदारी को हरी झंडी दे दी है। वहीं पीएम मोदी के दौरे पर इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।

UNO में मनाया जाएगा योग दिवस

21 जून को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय से पूरी दुनिया के साथ योग दिवस मनाएंगे। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। बता दें, पिछले 9 साल से 21 जून को पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को योग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। वही दृश्य एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में देखने को मिलेगा।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

  • 20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम।
  • 21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे।
  • 21 जून की शाम पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पारिवारिक मेहमान बनेंगे।
  • 22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे।
  • 22 जून की शाम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडने के स्टेट गेस्ट होंगे और स्टेट डिनर में शामिल होंगे।
  • 23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है।
  • 23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम है और फिर रिगन सेंटर में कार्यक्रम है। जहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे।
  • 24 जून को पीएम मोदी मिस्त्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी ने यात्रा शुरू करने से पहले जारी किया बयान

मोदी ने अमेरिका और मिस्र की अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं और यह ‘‘विशेष निमंत्रण’’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है।

मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ जी20, क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) और आईपीईएफ (समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा) जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...