Homeदेशपीएम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन

Published on

न्यूज़ डेस्क 
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का मंगलवार को उद्घाटन किया।वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के अंतर्गत गांधीनगर में प्रदर्शनी और स्टॉल सहित दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला अब तक का सबसे बड़ा ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ है।

दुनिया के इस सबसे बड़े ग्लोबल ट्रेड शो के लिये एग्जीबिशन सेंटर में ‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ सहित विभिन्न थीमों पर आधारित 13 प्रदर्शनी हॉल बने हैं। इस ग्लोबल ट्रेड शो में 100 देश, जबकि पार्टनर कंट्री के रूप में 33 देश हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया के 20 देशों के अनुसंधान क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक प्रदर्शक इस ग्लोबल ट्रेड शो में सहभागी बने हैं। इतना ही नहीं ट्रेड शो में कुल क्षेत्र की 100 फीसदी बुकिंग भी पूरी हो गयी है।प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी में आज देर शाम ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे। 

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इसका विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। शिखर सम्मेलन का यह दसवां संस्करण ‘सफलता के शिखर सम्मेलन के रूप में वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों’ का उत्‍साह मना रहा है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन भाग ले रहे हैं। इसके अति‍रिक्‍त उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का उपयोग करेगा।

 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में कंपनियां विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। ट्रेड शो के कुछ फोकस सेक्‍टर-ई-मोबिलिटी, स्टार्ट-अप, सूक्ष्म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम, ब्लू इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी आठ से 10 जनवरी तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वर्ष 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परि‍कल्‍पना की गयी थी। आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, समावेशी वृद्ध‍ि और सतत विकास के लिये व्यापक सहयोग, ज्ञान साझाकरण और रणनीतिक साझेदारी के लिये सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रूप में विकसित हुआ है।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...